दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना

Image Source : PTI
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना के बीच वार-पलटवार का दौर फिर से शुरू हो गया है। शकूर बस्ती झुग्गी को लेकर अरविंद केजरीवाल पर उपराज्यपाल की तीखी प्रतिक्रिया के बाद आम आदमी पार्टी ने हमला बोला है। ‘आप’ ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि LG का झूठ पकड़ा गया है। झुग्गी वाली जगह का Land use बदला गया था। ‘आप’ ने इसका पेपर भी शेयर किया है। पार्टी का कहना है कि LG को अपने झूठ के लिए माफी मांगनी चाहिए।

अरविंद केजरीवाल का क्या था बयान?

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शकूर बस्ती झुग्गी बस्ती का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि बीजेपी झुग्गीवासियों के कल्याण के बजाय उनकी भूमि का अधिग्रहण करना चाहती है। केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी पहले आपके वोट चाहती है और फिर चुनाव के बाद आपकी जमीन लेना चाहती है। वे झुग्गियों को ध्वस्त करने की योजना बना रहे हैं।”

केजरीवाल पर LG ने किया था पलटवार  

अरविंद केजरीवाल के इस दावे पर को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए पूरी तरह से “झूठा” और “भ्रामक” बताया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की ओर से झुग्गी बस्ती की जमीन को लेकर दिए गए बयान में कोई सच्चाई नहीं है। उपराज्यपाल कार्यालय ने इस वीडियो बयान को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “माननीय उपराज्यपाल वीके सक्सेना, शकूरबस्ती झुग्गी बस्ती पर अरविंद केजरीवाल के झूठे और जानबूझकर दिए भ्रामक बयानों की निंदा करते हैं।”

वीके सक्सेना ने कहा कि ऐसे झूठे बयानों से आम जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने केजरीवाल से आग्रह किया कि वे ऐसे बयान देने से बचें, क्योंकि इससे समाज में गलत संदेश जाता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर केजरीवाल ने अपने बयान को वापस नहीं लिया, तो डीडीए द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

Steve Jobs की पत्नी लॉरेन पावेल हुईं कमला, मिला ये गोत्र; आज पहुंचेंगी महाकुंभ

“बीजेपी पहले आपका वोट चाहती है, फिर चुनाव के बाद आपकी जमीन लेना चाहती है”, केजरीवाल के दावे पर LG ने दी चेतावनी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version