Garena Free Fire Max Redeem Codes

Image Source : GARENA
फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स

Garena Free Fire Max Redeem Codes: गरेना ने आज अपने बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स के लिए नए रिडीम कोड्स जारी किए हैं। इन रिडीम कोड्स के जरिए आप फ्री में डायमंड्स समेत कई इन-गेम रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं। फ्री फायर गेम भारत में बैन है लेकिन इसका मैक्स वर्जन अभी भी प्लेयर्स खेल सकते हैं। यह गेम गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। हालांकि, गरेना फ्री फायर गेम को भारत में दोबारा लॉन्च करने की तैयारी में है। इस गेम को नए नाम Free Fire India के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

गेम डेवलपर ने अगस्त 2023 में भी इस गेम को दोबारा लॉन्च करने की घोषणा की थी। इसके लिए पूर्व क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी को ब्रांड अंबेसडर भी बनाया गया था लेकिन गरेना का यह गेम लॉन्च नहीं हो सका। कंपनी ने यूजर्स को इसके लिए इंतजार करने के लिए कहा था। एक बार फिर से फ्री फायर गेम को लॉन्च करने की खबरें सामने आ रही हैं। बैन होने से पहले फ्री फायर गेम के भारत में 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स थे। 

Garena Free Fire Max Redeem Codes 13 January 2025

फ्री फायर मैक्स के लिए आज जारी किए गए रिडीम कोड्स के जरिए प्लेयर्स इन-गेम करेंसी यानी डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं। फ्री फायर के ये रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक होते हैं, जिसकी वजह से इन्हें रिडीम करते समय आपको Error मैसेज भी प्राप्त हो सकता है।

FW2KQX9MFFPS


FFPSYKMXTP2H

XF4SWKCH6KY4

YFW2Y7NQFV9S

VY2KFXT9FQNC

FY9MFW7KFSNN

FFW4FST9FQY2

FTY7FGN4XKHC

FXK2NDY5QSMX

FFPSTXV5FRDM

इस तरह रिडीम करें कोड (How to Redeem Free Fire Codes)

  • फ्री फायर के रिडीम कोड्स को यूज करने के लिए कोड रिडीम्पशन वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।
  • इसके बाद अपने फ्री फायर अकाउंट में लॉग-इन करें।
  • यहां आपको रिडीम बैनर दिखाई देगा।
  • इस बैनर पर क्लिक करने के बाद कोड रिडीम करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • रिडीम कोड को यहां एंटर करें और कंफर्म बटन दबाएं।
  • इसके बाद कोड सफलतापूर्वक रिडीम हो जाएगा।
  • कोड सफलतापूर्वक रिडीम होने के 24 घंटे के अंदर आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।

Disclaimer: फ्री फायर गेम भारत में बैन है। इसका मैक्स वर्जन खेलने के लिए उपलब्ध है। फ्री फायर के रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक और सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं, जिसकी वजह से कोड एक्सपायर होने या दूसरे रीजन के होने की वजह से Error मैसेज प्राप्त हो सकता है।

यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट की वॉर्निंग, यह वेबसाइट चुरा सकता है आपका निजी डेटा, खाली होगा बैंक अकाउंट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version