षटतिला एकादशी 2025

Image Source : INDIA TV
षटतिला एकादशी 2025

Shattila Ekadashi 2025: माघ माह में आने वाली षटतिला एकादशी का खास महत्व है। षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है और उसे जीवन में वैभव प्राप्त होता है। इसके साथ ही षटतिला एकादशी का व्रत करने से सुख-सौभाग्य, धन-धान्य में वृद्धि होती है। तो आइए जानते हैं कि जनवरी में  षटतिला एकादशी का व्रत कब किया जाएगा और पूजा मुहूर्त, पारण का समय क्या रहेगा। 

षटतिला एकादशी व्रत 2025 डेट और मुहूर्त 

पंचांग के अनुसार, माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 24 जनवरी 2025 को शाम 7 बजकर 25 मिनट पर होगा। एकादशी तिथि समाप्त 25 जनवरी को रात 8 बजकर 31 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार,  षटतिला एकादशी का व्रत 25 जनवरी 2025 को किया जाएगा। 

षटतिला एकादशी व्रत 2025 पारण का समय

एकादशी के व्रत में पारण का विशेष महत्व होता है। एकादशी का पारण दूसरे दिन सूर्योदय के बाद और द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले किया जाता है। कहते हैं कि द्वादशी तिथि के अंदर पारण न करना पाप करने के समान होता है। षटतिला एकादशी व्रत का पारण 26 जनवरी 2025 को किया जाएगा। पारण का समय सुबह 7 बजकर 12 मिनट से सुबह 9 बजकर 21 मिनट तक रहेगा। 

एकादशी के दिन इन बातों का रखें ध्यान

  • एकादशी के दिन चावल खाना वर्जित होता है तो इस दिन चावल से बनी चीजों का भी सेवन न करें। 
  • एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा करें। 
  • एकादशी के दिन तुलसी को स्पर्श न करें और न ही जल अर्पित करें। 
  • एकादशी के दिन वाद-विवाद न करें और न ही किसी के लिए मन में बुरे ख्याल लेकर आएं।
  • एकादशी के दिन तामसिक चीजों से दूर रहें। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

Magh Maah Niyam: माघ मास में ये काम करने से मिलते हैं पुण्यकारी फल, इस माह में इन नियमों का जरूर करें पालन

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अब कब किया जाएगा अगला अमृत स्नान? जानें कुंभ स्नान की प्रमुख तिथियां

Magh Month 2025: शुरू हुआ माघ का पावन महीना, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी से लेकर इस माह में आएंगे ये प्रमुख व्रत-त्यौहार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version