मंगलुरु में बैंक लूटने के बाद फरार होते अपराधी
मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु में आज एक कोऑपरेटिव बैंक को नकाबपोश लुटेरों ने लूट लिया। पुलिस के मुताबिक शहर के कोटेकरे इलाके में सहकारी संग बैंक,में आज सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच एक डकैती की यह घटना हुई।
5 से 6 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
चश्मदीदों के मुताबिक 25-35 आयु वर्ग के 5-6 व्यक्तियों का एक समूह नकाब पहनकर और पिस्तौल, तलवार और चाकू सहित हथियार लेकर बैंक में दाखिल हुआ। घटना के वक्त बैंक में 4-5 कर्मचारी मौजूद थे।
आपस में हिंदी में बात कर रहे थे बदमाश
सभी बदमाश आपस में हिंदी में बात कर रहे थे। बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर कर्मचारियों को धमकाया और उन्हें तिजोरी खोलने के लिए मजबूर किया। बदमाश अपने साथ सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। शुरुआती अनुमान से पता चलता है कि चोरी की गई वस्तुओं का मूल्य लगभग ₹10-12 करोड़ है, हालांकि विस्तृत आकलन किया जा रहा है।
डकैती को अंजाम दिए जाने के बाद अपराधी कार में सवार होकर घटनास्थल से भाग गये। मामले की जांच और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल टीमें बनायीं गई हैं। उपलब्ध सुरागों और तकनीकी निगरानी के आधार पर संदिग्धों तक पहुंचने की कोशिश जारी है।