श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा में हुई देरी।

Image Source : PTI
श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा में हुई देरी।

प्रयागराज: महाकुंभ से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा में देरी होने के मामले में अब एक्शन लिया गया है। पुष्प वर्षा में देरी के मामले में एविएशन कंपनी के सीईओ और पायलट समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यूपी के सिविल एवियशन डिपार्टमेंट के परिचालन प्रबंधक केपी रमेश की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई। ये एफआईआर महाकुंभ नगर की कोतवाली में दर्ज की गई है।

अयोध्या भेज दिया गया हेलीकॉप्टर

दरअसल, यूपी सरकार ने एमए हेरिटेज एवियशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को पौष पूर्णिमा के दिन सुबह के वक्त श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करने की जिम्मेदारी दी थी। आरोप है कि एविएशन कंपनी ने बिना कोई जानकारी दिए हुए हेलीकॉप्टर को अयोध्या भेज दिया था। हेलीकॉप्टर अयोध्या चले जाने की वजह से महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा पर सुबह के वक्त श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा नहीं हो सकी थी। सिविल एविएशन डिपार्मेंट ने बाद में दूसरा हेलीकॉप्टर बुलाया और महाकुंभ भेजा गया। इसके बाद शाम 4 बजे के बाद ही श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा हो सकी।

तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

वहीं श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा में देरी का मामला तूल पकड़ने के बाद इस मामले में एक्शन लिया गया है। आरोपी एविएशन कंपनी के सीईओ रोहित माथुर, पायलट कैप्टन पुनीत खन्ना और परिचालन प्रबंधक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद महाकुंभ पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अफसरों का कहना है कि जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पौष पूर्णिमा के दिन शाम 4 बजे तक श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश नहीं होने से हड़कंप मच गया था। पौष पूर्णिमा के दिन महाकुंभ में 1.65 करोड़ श्रद्दालुओं ने डुबकी लगाई थी।

यह भी पढ़ें-

हरियाणा के बुजुर्ग फ्री में जा सकेंगे प्रयागराज महाकुंभ, सरकार उठाएगी खर्च, सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान

महाकुंभ 2025: चौथे दिन 25 लाख लोगों ने किया स्नान, अब तक 6.25 करोड़ श्रद्धालु संगम में लगा चुके हैं डुबकी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version