मुंबई के बांद्रा स्थित सैफ अली खान के आवास पर चोर के साथ हाथापाई में उनको बुरी तरह चोट आई और अभिनेता इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। एक्टर सैफ की लीलावती अस्पताल में सर्जरी की गई और अब उनकी हालत स्थिर है। उनके ऊपर हुए हमले के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है। करीना कपूर के बाद अब ‘देवा’ एक्टर शाहिद कपूर ने सैफ अली खान पर हुए अटैक के बारे में बात करते हुए पहली बार रिएक्ट किया है। शाहिद ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में खुलकर सैफ और करीना के इंसिडेंट पर बात की। फिल्म ‘रंगून’ में सैफ अली खान और शाहिद कपूर साथ में काम किया था।
सैफ अली खान अटैक पर शाहिद कपूर ने किया रिएक्ट
अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ के ट्रेलर लॉन्च पर शाहिद कपूर ने कहा, ‘यह एक दुखद घटना है और सारे सिलेब्रिटी इस बात से चिंतित हैं। हमें उम्मीद है कि सैफ की सेहत बेहतर होगी और वह बेहतर महसूस कर रहे होंगे। हम सभी इस बात से हैरान हैं कि किसी के प्राइवेट प्रॉपर्टी में यह कैसे हो गया। मुंबई जैसे शहर में ऐसी घटना के बारे में सोचना बहुत मुश्किल है, इस जगह को आम तौर पर काफी सुरक्षित माना जाता है। मुझे यकीन है कि पुलिस अपनी पूरी कोशिश कर रही है। हम उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं और हर समय उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।’
शाहिद कपूर का बयान हुआ वायरल
सवाल पूछने वाले व्यक्ति को शाहिद कपूर ने डांटा क्योंकि उसने सवाल को उलटा करके पूछा था। रिपोर्टर ने एक्टर से पूछा कि अगर वह असल जिंदगी में पुलिस अधिकारी होते तो मशहूर हस्तियों पर होने वाले हमलों को कैसे संभालते। इस पर उन्होंने कहा, ‘जो आप बोल रहे हैं वो बहुत दुखद हादसा है हम सब चिंतित और परेशान हैं। आपने इनडायरेक्टली पूछा, लेकिन अगर आप डायरेक्टली पूछते तो ज्यादा रिस्पेक्टेबल लगता। मैं उनके लिए दुआ कर रहा हूं सैफ जल्दी ठीक हो जाए। हम उम्मीद करते हैं कि सैफ की हेल्थ जल्द ठीक हो जाए। वो अच्छा फील करें, हम सब इस घटना को लेकर काफी शॉक्ड थे जो उनके साथ हुआ है। सैफ जल्द से जल्द रिकवर करें, मैं उनकी हेल्थ के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।’