• प्रयागराज महाकुंभ में शनिवार को 42 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इनमें 10 लाख कल्पवास के श्रद्धालु और 32 लाख अन्य श्रद्धालु शामिल थे। महाकुंभ में अब 7 करोड़ 72 लाख लोग स्नान कर चुके हैं।

    Image Source : india tv

    प्रयागराज महाकुंभ में शनिवार को 42 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इनमें 10 लाख कल्पवास के श्रद्धालु और 32 लाख अन्य श्रद्धालु शामिल थे। महाकुंभ में अब 7 करोड़ 72 लाख लोग स्नान कर चुके हैं।

  • Image Source : india tv

    इस बीच महाकुंभ नगर की मनमोहक तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में पंडाल, तंबू और लाइटें देखी जा सकती हैं। यहां का नजारा बहुत सुंदर दिखाई दे रहा है।

  • Image Source : india tv

    महाकुंभ नगर की ये तस्वीरें ड्रोन से ली गई हैं। कुंभ क्षेत्र में रंग-बिरंगी रोशनी भी दिखाई दे रही है। यहां पर संगम के पास पेड़ भी देखे जा सकते हैं।

  • Image Source : india tv

    महाकुंभ में सरकार की तरफ से की सुविधाओं और व्यवस्थाओं को भी तस्वीरों के माध्यम से देखा जा सकता है। महाकुंभ नगर रोशनी से नहाया हुआ नजर आ रहा है।

  • Image Source : pti

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी महाकुंभ नगर की मनमोहक तस्वीरें एक्स हैंडल पर शेयर की हैं। सीएम ने लिखा- अस तीरथपति देखि सुहावा

  • Image Source : pti

    महाकुंभ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को संगम में डुबकी लगाई। राजनाथ सिंह के साथ सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद रहे। रक्षा मंत्री ने सबसे पहले संगम में स्नान किया और फिर अक्षयवट, पातालपुरी और बड़े हनुमान जी के दर्शन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

  • Image Source : pti

    बता दें कि महाकुंभ में 22 जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि बैठक से पहले मुख्यमंत्री और मंत्री संगम में स्नान भी कर सकते हैं।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version