रमेश बिधूड़ी ने फिर बोला आतिशी पर हमला

Image Source : ANI
रमेश बिधूड़ी ने फिर बोला आतिशी पर हमला

कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का कहना है, ”…कालकाजी विधानसभा नर्क का पर्याय बन गई है…आतिशी ने साढ़े चार साल तक लोगों को अपना चेहरा नहीं दिखाया लेकिन अब वह लोगों के बीच जा रही हैं और सड़कों पर लोगों से उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए कह रही हैं…”

आतिशी को कह दिया था हिरणी

इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सीएम आतिशी को लेकर विवादास्पद बयान दिया था और कहा था कि आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरणी के जैसे घूम रही हैं।  प्रशासन की विफलता के कारण लोग फ्लैट नहीं ले पा रहे हैं। जल्द ही पहचान पत्र रखने वाले सभी लोगों को फ्लैट मिलेंगे। जब केजरीवाल और आतिशी डीजेबी के अध्यक्ष थे, तब दिल्ली में एक भी एमजीडी ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगा।

बिधूड़ी ने कहा था-आतिशी ने तो पिता ही बदल दिया

इससे पहले भी बिधूड़ी ने आतिशी और कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। बिधूड़ी ने कहा था कि वह कालकाजी क्षेत्र की सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया और कहा कि आतिशी ने तो अपना पिता ही बदल लिया। पहले वो मार्लेना थीं तो अब सिंह बन गई हैं।

आप और भाजपा में सीधी तकरार

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच बयानों के तीर लगातार चल रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे पर सियासी हमला करने का एक भी मौका नहीं चूकते। शनिवार को आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के काफिले पर पत्थरबाजी की घटना का दोषी भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को ठहराया तो भाजपा ने भी इसका करारा जवाब दिया। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को वोटों की गिनती होगी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version