पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान

Image Source : AP
पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान

Mohammad Rizwan Catches In Test Cricket: पाकिस्तानी टीम ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 127 रनों से हरा दिया और इसी के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तानी टीम के लिए अबरार अहमद, साजिद अली और नोमान अली ने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका अदा की। मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बैटिंग और फील्डिंग से टीम की जीत में योगदान दिया। 

रिजवान ने पहली पारी में लगाया था अर्धशतक

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में पाकिस्तानी टीम 46 रनों पर चार विकेट गंवाकर संकट में नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने शानदार साझेदारी करके पाकिस्तानी टीम को संकट से निकाल लिया। रिजवान ने 71 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल रहे। उनकी वजह से ही पहली पारी में पाकिस्तानी टीम 230 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही। 

विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 100 कैच

बल्लेबाजी के बाद उन्होंने फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन किया। रिजवान ने जेडन सील्स, कीसी कार्टी और टेविन इमलाज के कैच पकड़े। इसी के साथ उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 कैच पूरे कर लिए और खास शतक पूरा कर लिया। वह पाकिस्तानी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा कैच लेने वाले छठे पाकिस्तानी विकेटकीपर बने हैं। 

पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर: 

  • वसीम वारी- 201 कैच
  • कामरान अकमल- 184 कैच
  • सरफराज अहमद- 160 कैच
  • मोइन खान- 127 कैच
  • राशिद लतीफ- 119 कैच
  • मोहम्मद रिजवान- 101 कैच

32 साल के मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तानी टीम के लिए साल 2016 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 37 टेस्ट मैचों में 2126 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से तीन शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं। फिलहाल तीनों फॉर्मेट में वह पाकिस्तानी टीम के लिए अहम कड़ी बने हुए हैं और विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वनडे और टी20 में वह पाकिस्तानी टीम के कप्तान भी हैं। 

यह भी पढ़ें: 

ICC U19 Womens T20 World Cup: टीम इंडिया का शानदार आगाज, 26 गेंदों में वेस्टइंडीज को दी मात

PAK vs WI: पाकिस्तान ने जीता पहला टेस्ट, स्पिन गेंदबाजों का रहा दबदबा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version