Karan Veer Mehra

Image Source : INDIA TV
करणवीर मेहरा बने बिग बॉस 18 के विनर

19 जनवरी, 2025 तक चले छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले काफी मजेदार और धमाकेदार रहा है। देर रात तक चले फिनाले में शो के सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा को इस सीजन का विजेता घोषित किया गया, जबकि करणवीर के साथ कंटेस्टेंट्स का विरोध और सपोर्ट करने वाले विवियन डीसेना रनर अप रहे। वहीं रजत दलाल टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रहीं। इसी के साथ सलमान खान ने करणवीर मेहरा अपने हाथों से ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए भी जीते हैं। वहीं ईशा सिंह और चुम दरांग का बिग बॉस सीजन 18 का विनर बनने का सपना चूर-चूर हो गया।

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स लिस्ट

बिग बॉस सीजन 18, 4 अक्टूबर, 2024 को प्रसारित हुआ। इस बार विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, ऐलिस कौशिक, ईशा सिंह, मुस्कान बामने, शहजादा धामी, शिल्पा शिरोडकर, गुणरत्न सदावर्ते, अरफीन खान, सारा अरफीन खान, तजिंदर सिंह बग्गा, हेमा शर्मा उर्फ ​​विरल भाभी, श्रुतिका अर्जुन, नायरा एम बनर्जी, चूम दरांग और रजत दलाल थे।

करणवीर मेहरा कौन हैं?

करणवीर मेहरा पिछले 19 साल से इंडस्ट्री में हैं। इन्होंने कई टीवी शोज किए। 2005 से इन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा था। वह रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के विजेता भी रह चुके हैं। इसमें उन्होंने 20 लाख रुपये के साथ चमचमाती हुई ट्रॉफी भी जीती थी। करणवीर ने कृष्णा श्रॉफ और गश्मीर महाजनी को मात देकर विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की थी। करण वीर ने साल 2004 में शो ‘रीमिक्स’ से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। बाद में वह ‘बीवी और मैं’, ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘मेरे डैड की मारुति’ और ‘इट्स नॉट दैट सिंपल’ में दिखाई दिए।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version