टीवी सीरियल अनुपमा में ढेर इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है। लीप के बाद से ही शो में नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं। खासतौर पर कोठारी परिवार की एंट्री के साथ ही अनुपमा की जिंदगी की शांति भंग हो गई है। इसी के साथ अब अनुपमा के सामने प्रेम का भी सच खुल गया है। पराग कोठारी अनुपमा से मिलता है, उस पर इल्जाम लगाता है और खूब खरी-खोटी सुनाता है, जिसके बाद अनुपमा का गुस्सा प्रेम पर निकल जाता है। यही नहीं, अनुपमा प्रेम को जोरदार थप्पड़ भी मारती है और उसके सामने उसका सच रखती है।
अनुपमा ने प्रेम को जड़ा थप्पड़
लेकिन, प्रेम भी शांत नहीं रहने वाला। वो अनुपमा के थप्पड़ का जवाब देते दिखाई देगा। सीरियल में प्रेम पहले तो अनुपमा को जवाब देगा और फिर वह राही की भी बैंड बजाते नजर आएगा। सीरियल में अब प्रेम का गुस्सा फटते देखा गया। अनुपमा के लेटस्ट एपिसोड में अनुपमा प्रेम को खूब खरी-खोटी सुनाती है और उसे घर से निकलने को भी कह देती है। लेकिन, प्रेम जाने से इनकार कर देता है।
प्रेम ने अनुपमा से मांगा मौका
प्रेम अनुपमा से अपनी बात रखने का मौका मांगता है और कोठारी परिवार से अपने रिश्ते की सच्चाई बताता है। लेकिन, अनुपमा उसकी एक सुनने को तैयार नहीं होती। प्रेम बताता है कि वो अपने पिता से नफरत करता है और ख्याति को भी अपनी मां नहीं मानता। फिर वो राही पर भी नाराज हो जाता है और कहता है कि राही भी तो घर से भाग गई थी, तो उसका भागना गलत कैसे हो गया। ये सुनते ही राही भी भड़क जाती है।
मोटी बा ने पराग को दी समझाइश
प्रेम की बात सुनने के बाद राही प्रेम से अपना रिश्ता तोड़ने का ऐलान कर देती है। दूसरी तरफ कोठारी परिवार में भी ड्रामा चालू है। मोटी बा पराग को समझाती है कि प्रेम राही के प्यार में पागल है। अगर उसकी शादी करा दी जाए तो वो घर लौट आएगा। वह पराग को उसी का उदाहरण देती है। वह बताती है कि कैसे प्रेम की सगी मां से शादी करने के लिए किसी की नहीं सुनी थी। ये सुनकर पराग का गुस्सा शांत हो जाता है।
राही-प्रेम के बीच आया गुस्सा
दूसरी तरफ अनुपमा के घर में तमाशा जारी है। राही की बातें सुनकर प्रेम भी फट पड़ता है। वो राही को खूब खरी-खोटी सुनाता है और माही इसका फायदा उठाने से नहीं चूकती। शो में अब देखने को मिलेगा कि जब राही प्रेम पर गुस्सा करती है तो माही बीच में आने की कोशिश करती है, लेकिन राही उसे चुप करवा देगी। मगर माही शांत नहीं बैठेगी। माही प्रेम का सहारा बनने की कोशिश करते और राही और उसके रिश्ते में आग लगाती दिखाई देगी।