रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज गुजरात के जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बनाने की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग न्यूज़ की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। कंपनी की यह पहल भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) परिदृश्य में रिलायंस के एंट्री की दिशा में एक और कदम है। खबर के मुताबिक, अंबानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी में अग्रणी ग्लोबल कंपनियों में से एक NVIDIA से एआई सेमीकंडक्टर खरीद रहे हैं।
भारत में अच्छा डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर
खबर के मुताबिक, बीते साल अक्टूबर में Nvidia AI समिट 2024 में रिलायंस और अमेरिकी कंपनी Nvidia ने भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए एक संयुक्त कोशिश की घोषणा की थी। समिट में अमेरिकी कंपनी ने कहा था कि वह रिलायंस द्वारा बनाए जा रहे एक गीगावाट डेटा सेंटर के लिए अपने ब्लैकवेल एआई प्रोसेसर की सप्लाई करेगी। मुकेश अंबानी ने भी कहा था कि हम वास्तव में सभी लोगों के लिए समृद्धि लाने और दुनिया में समानता लाने के लिए खुफिया जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अमेरिका और चीन के अलावा, भारत में सबसे अच्छा डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर है।
भारत में एआई सुपरकंप्यूटर
इससे पहले सितंबर 2024 में, रिलायंस इंडस्ट्रीज और NVIDIA ने भारत में एआई सुपरकंप्यूटर डेवलप करने और देश की विविध भाषाओं पर प्रशिक्षित बड़े भाषा मॉडल बनाने के लिए पार्टनरशिप की घोषणा की। इसके बाद NVIDIA ने टाटा समूह के साथ भी इसी तरह की पार्टनरशिप की। यह भारत की एआई महत्वाकांक्षाओं का समर्थन करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का संकेत देता है।
रिलायंस खुद को एक डीप टेक कंपनी में बदल रही
बीते साल मुकेश अंबानी ने आरआईएल की 47वीं एजीएम में कहा था कि रिलायंस खुद को एक डीप टेक कंपनी में बदल रही है। उन्होंने एआई को मानव जाति के विकास में एक परिवर्तनकारी घटना बताया था, जो मानव जाति के सामने आने वाली जटिल समस्याओं को हल करने के लिए रास्ते खोल रही है। अंबानी ने कहा था कि रिलायंस का चल रहा तकनीक-संचालित परिवर्तन कंपनी को हाइपर-ग्रोथ की एक नई कक्षा में ले जाएगा और आने वाले वर्षों में इसके मूल्य को कई गुना बढ़ाएगा।