TRAI, TRAI rule, TRAI New Rule, TRAI Guidelines, ट्राई, ट्राई रूल्स, Jio, Airtel, BSNL

Image Source : फाइल फोटो
जियो, एयरटेल और वीआई के प्लान्स पर ट्राई ने दिया रिएक्शन।

TRAI reaction on jio Airtel Vi Plans: टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI के नियम के निर्देश को मानते हुए जियो, एयरटेल और वीआई ने वॉइस और एसएमएस ओनली प्लान्स पेश कर दिए हैं। TRAI की तरफ से दिंसबर 2024 में सस्ते स्पेशल टैरिफ वाउचर प्लान्स और एसटीवी प्लान्स के लिए टेलिकॉम कंपनियों को निर्देश दिए थे। ट्राई ने Jio, Airtel और Vi से सस्ते प्लान्स पेश करने के लिए कहा था लेकिन, जो नए प्लान्स लॉन्च हुए हैं वो वास्तव में अफोर्डेबल नहीं लगते। अब TRAI की तरफ से जियो, एयरटेल और वीआई के नए वॉइस एंड एसएमएस ओनली प्लान्स पर रिएक्शन दिया गया है। 

आपको बता दें कि हाल ही में जियो और एयरटेल ने दो-दो वॉइस एंड एसएमएस ओनली प्लान्स पेश किए थे। वहीं वोडाफोन आइडिया की तरफ से एक वॉइस ओनली प्लान्स लॉन्च किया गया था। तीनों की कंपनियों के इन नए प्लान्स को लेकर ट्राई ने बड़ी बात कही है। 

TRAI ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘ट्राई के संज्ञान में यह आया है कि हाल ही में कुछ टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से वॉइस और एसएमएस ओनली पैक लॉन्च किए गए हैं। कंपनियों को इन नए प्लान्स की जानकारी लॉन्च की तारीख से सात वर्किंग दिन के अंदर ट्राई को देनी होगी। ट्राई ने कहा कि हाल ही में लॉन्च हुए नए वाउचर प्लान्स की चांज ट्राई के नियामक प्रावधानों के अनुसार होगी। 

Image Source : फाइल फोटो

नए वॉइस ओनली प्लान्स को ट्राई करेगा एग्जामिन।

Jio, Airtel, Vi के नए वॉइस ओनली प्लान्स के सुर्खियों में आने का सबसे बड़ा कारण इनकी प्राइसिंग है। दरअसल ट्राई ने मोबाइल यूजर्स को महंगे रिचार्ज प्लान्स से ग्राहकों को राहत दिलाने के लिए टेलिकॉम कंपनियों को सस्ते प्लान्स लाने के निर्देश दिए थे। हालांकि जो वॉइस ओनली प्लान्स लॉन्च हुए उनकी कीमत काफी ज्यादा है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि ट्राई के एग्जाइमन के बाद नए लॉन्च हुए प्लान्स की कीमतों में बदलाव हो सकता है। 

Jio, Airtel और Vi के प्लान्स

  1. जियो ने अपने ग्राहकों को के लिए 458 रुपये और 1958 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। 499 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। जबकि वहीं 1959 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है।
  2. एयरटेल ने ग्राहकों के लिए 499 रुपये और 1959 रुपये के दो वॉइस ओनली प्लान्स लॉन्च किए हैं। 499 रुपये के प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी और 1959 रुपये के प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी दी जाती है।
  3. वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए 1460 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। इसमें ग्राहकों को 270 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है।

यह भी पढ़ें- TRAI New Rule: Jio, Airtel और Vi ने लॉन्च किए वॉइस ओनली प्लान्स, 365 दिन तक रहेंगे टेंशन फ्री!





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version