jio, Jio Sound Pay, JioSoundPay, Paytm, Phonepe, Jio News, Jio New Offer, Jio Bharat, JioSoundPay

Image Source : फाइल फोटो
जियो ने अपने यूजर्स के लिए पेश की नई सर्विस।

रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकमॉ कंपनी है। जियो अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए कई तरह की सर्विस ऑफर करती है। अब कंपनी ने एक और नई सर्विस ऑफर कर दी है। जियो की नई सर्विस ने फोनपे और पेटीएम की टेंशन बढ़ा दी है। Jio की तरफ से ऐसी सर्विस पेश कर दी गई है जिसके बाद UPI से पेमेंट करने पर ग्राहकों को फोन पर ही आडियो अलर्ट मिल जाएगा।

आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने छोटे कारोबारियों को ध्यान में रखते हुए Jio Sound Pay सर्विस को लॉन्च किया है। इस सर्विस में यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट रिसीव होने पर अपने फोन पर ही आडियो अलर्ट मिल जाएगा। जियो की यह सर्विस पेटीएम के साउंड बॉक्स की तरह काम करेगी। कंपनी का मानना है कि इससे छोटे कारोबारियो, किराना स्टोर वाले व्यापारियों, फुटपाथ पर स्टॉल लगाने वाले समेत कई लोगों को सहूलियत मिलने वाली है। 

छोटे व्यापारियों को मिलेगी मदद

आपको बता दें कि जियो ने Jio Sound Pay सर्विस का सपोर्ट Jio Bharat फोन पर दिया है। जियो के मुताबिक मौजूदा समय में व्यापारियों को साउंड बॉक्स के लिए हर महीने 125 रुपये का भुगतान करना पड़ता है लेकिन, अब Jio Sound Pay आने से उनका यह खर्च बचने वाला है। इससे प्यापारियों का हर साल 1500 रुपये बचने वाला है। जियो की इस सर्विस ने पेटीएम और फोनपे की टेंशन बढ़ा दी है।

Jio Sound Pay सर्विस आने से कई तरह के फायदे मिलने वाले हैं। व्यापारियों को जियो भारत में फोन की तो सुविधा मिलेगी है साथ में अब पेमेंट अलर्ट के लिए अलग से पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे। व्यापारी बस सस्ता बेसिक फोन खरीद कर हमेशा के लिए साउंड बॉक्स के झंझट से फ्री हो सकते हैं। JioSoundPay की सर्विस पूरी तरह से फ्री रखी गई है।

Jio Bharat फोन की कीमत और फीचर्स

आपको बता दें कि Jio Bharat फोन की कीमत 699 रुपये है। इस फोन को लॉन्च हुए एक साल से ज्यादा का समय हो गया है। यह इस समय सबसे किफायती 4G फीचर फोन है। जियो ने Jio Bharat के तहत J1,B2,B1,K1 Karbonn, V2, V3 और V4 सीरीज के फोन आते हैं। इन सभी फोन्स में कंपनी ने कई सारी भाषाओं का सपोर्ट दिया है। इसके अलावा इस फीचर फोन में 455 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस भी दिया जाता है। जियो भारत में ग्राहकों को जियो सिनेमा, जियो सावन और जियो पे प्री इंस्टाल्ड मिलते हैं। 

यह भी पढ़ें- iPhone यूजर्स की खत्म हुई बड़ी परेशानी, आ गया एंड्रॉयड वाला धांसू फीचर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version