YouTube New Features 2025, YouTube Premium Features, Offline Shorts Feature

Image Source : फाइल फोटो
यूट्यूब में आए एक से बढ़कर एक नए फीचर्स।

Youtube दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। चाहें कुछ सीखना हो या फिर किसी भी टॉपिक में कुछ जानना हो लोग यूट्यूब का ही सहारा लेते हैं। एंटरटेनमेंट के लिए भी यूट्यूब का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। पिछले कुछ समय में गगूल ने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए यूट्यूब पर कई सारे अपडेट्स के साथ नए फीचर्स जोड़े हैं। इसी कड़ी में यूट्यूब ने एक बार फिर से कई सारे नए फीचर्स को रोलआउट कर दिया है।

आपको बता दें कि यूट्यूब अपने यूजर्स को यूट्यूब प्रीमियम की सर्विस भी देता है। प्रीमियम यूजर्स को कंपनी विज्ञापन रहित वीडियो की सुविधा मिलती है। कंपनी ने प्रीमियम यूजर्स के लिए 5 एक से बढ़कर एक नए फीचर्स को रोलआउट किया है। नए अपडेट में एक ऐसा फीचर भी जोड़ दिया है जिसमें यूजर्स बिना इंटरनेट के भी यूट्यूब शॉर्ट्स देख पाएंगे। आइए आपको सभी फीचर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।

High-Quality Sound

यूट्यूब ने लेटेस्ट अपडेट के साथ High-Quality Sound का फीचर दे दिया है। अब यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स को 256kbps बिटरेट पर आडियो सपोर्ट लेकर आया है। इस अपडेट के बाद आपको नेक्स्ट लेवल का साउंड आउटपुट मिलने वाला है। यह फीचर यूजर्स के म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीमिंग का एक नया एक्सपीरियंस देगा। बता दें कि यूट्यूब म्यूजिक पर यह फीचर यूजर्स को पहले से ही मिलता है लेकिन अब इसका फायदा यूट्यूब वीडियो पर भी मिलेगा।

शॉर्ट्स के लिए PiP मोड 

यूट्यूब में अब आप शॉर्ट्स को पिक्चर इन पिक्चर मोड पर चला सकेंगे। अभी तक यह फीचर सिर्फ रेगुलर वीडियो पर ही मिलता था लेकिन अब इसे शॉर्ट्स के लिए भी रोलआउट कर दिया गया है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप दूसरे ऐप्लिकेशन पर काम करते समय भी शॉर्ट्स का लुत्फ उठा पाएंगे।

ऑफलाइन चलेंगे शॉर्ट्स

अगर आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी मौज होने वाली है। दरअसल iOS के लिए यूट्यूब ने एक ऐसा फीचर दे दिया है जिसने करोड़ों लोगों की मौज करा दी है। अब आपको शॉर्ट्स में ऑटोमैटिकली डाउनलोड फीचर मिलने वाला है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप बिना इंटरनेट के भी शॉर्ट्स को प्ले कर पाएंगे।

खास Ask Music फीचर

गूगल ने यूट्यूब के करोड़ों यूजर्स को सहूलियत देने के लिए यूट्यूब म्यूजिक में Ask Music नाम का एक फीचर पेश किया है। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब आप किसी एक स्पेसिफिक वॉइस कमांड से ही किसी स्पेसिफिक म्यूजिक का आनंद उठा पाएंगे। 

Ask Chat फीचर

खास iPhone वालों के लिए गूगल ने YouTube ऐप में एक नया Ask Chat बटन भी ऐड किया है। इस बटन की मदद से आप वीडियो में जो दिख रहा है उससे जुड़ा अपना कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- iPhone यूजर्स की खत्म हुई बड़ी परेशानी, आ गया एंड्रॉयड वाला धांसू फीचर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version