Airtel ने TRA I के आदेश के बाद बिना डेटा वाले दो प्लान लॉन्च किए हैं। ये प्लान 84 दिन और 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। टेलीकॉम कंपनी के पास 56 दिन वाला एक जबरदस्त रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूजर्स को डेली 3GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और Amazon Prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा कंपनी के पास कई और लंबी वैलिडिटी वाले प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को कॉलिंग के साथ ज्यादा डेटा का लाभ मिलता है।
838 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान 838 रुपये की कीमत में आता है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए है, जो ज्यादा डेटा यूज करते हैं। कंपनी अपने इस सस्ते प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री नेशनल रोमिंग ऑफर कर रहा है। एयरटेल का यह प्लान डेली 3GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। इस तरह से यूजर्स को इसमें कुल 168GB डेटा मिलेगा।
इसके अलावा एयरटेल के इस प्लान में डेली 100 फ्री SMS के साथ-साथ Amazon Prime का मेंबरशिप मिलता है। यह मेंबरशिप 56 दिनों के लिए एक्टिव रहेगा। इसके अलावा कंपनी अपने इस प्लान में Airtel Xstream Play का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है, जिसमें 22 से ज्यादा OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है। इस प्लान में 5G स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ दिया जाता है।
429 रुपये वाला प्लान
Airtel के पास इसके अलावा 429 रुपये वाला भी रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूजर्स को डेली 2.5GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। यह प्लान पूरे 1 महीने यानी 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। एयरटेल का यह प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आता है। साथ ही, यूजर्स को Airtel Xstream Play का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
यह भी पढ़ें – देसी कंपनी ने 6,000 रुपये में लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला 4G स्मार्टफोन