Pakistani actor Alyy khan

Image Source : INSTAGRAM
पाकिस्तानी अली खान।

पाकिस्तानी एक्टर्स का चार्म हमेशा से भारत में देखने को मिला है। सरहद की दीवारें कला के क्षेत्र में कभी बंदिश नहीं बन सकीं। दोनों देशों के बीच रिश्ते भले ही सालों से तल्ख रहे हों, लेकिन सितारों की महफिल फिर भी सजती रही। पाकिस्तानी एक्टर्स और सिंगर हमेशा से भारत आते रहे और दोनों देशों को कला के लिए जरिए बांधने की कोशिश की। कई पाकिस्तानी कलाकार भारत में काफी पॉपुलर हुए और उन्हें खूब नेम-फेम भी हासिल हुआ। ऐसे ही एक एक्टर हैं अली खान। काजोल के को-स्टार रहे अली खान ने एक बार फिर लोगों का ध्यान खींचा है। अब उनकी चर्चा सिर्फ पाकिस्तान की आवाम नहीं, बल्कि पूरी दुनिया कर रही है। उनकी तारीफें एक्टिंग को लेकर नहीं हो रहीं, बल्कि उनके एक अलग कारनामे को लेकर हो रही है।

अली ने जीता लोगों का दिल

पाकिस्तानी एक्टर अली खान भारत में भी पहचान बना चुके हैं। वो काफी सीनियर एक्टर हैं और कई पाकिस्तानी शोज का हिस्सा रहे हैं। अली ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें वो संस्कृत बोलते नजर आए। ये देख सभी हैरत में पड़ गए। इस दौरान एक्टर अली खान ने सरस्वती वंदना संस्कृत में सुनाई और वहां मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया। वो फर्राटेदार अंदाज में संस्कृत बोलते नजर आए। उनकी इस कला ने भारतीय का भी दिल जीत लिया है। अब लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

हो रही एक्टर की तारीफ

पाकिस्तानी सिनेमा के साथ-साथ अली बॉलीवुड और हॉलीवुड में भी अपनी कला दिखा चुके हैं। वो अपनी एक्टिंग के दम पर बाहरी देशों में भी छाप छोड़ रहे हैं। एक्टर ने हाल में ही खुलासा किया कि वो उर्दू, हिंदी और संस्कृत बोल सकते हैं। सरस्वती वंदना सुनाने के साथ ही उन्होंने श्लोक भी बोले। ये सुनते ही लोग उनके लिए जोरदार तालियां बजाने लगे। अब सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों ही देशों में एक्टर की खूब तारीफें हो रही हैं।

यहां देखें वीडियो

इन फिल्मों और शोज में किया काम

अली खान ने होस्ट के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें थोड़ी बहुत संस्कृत की जानकारी है। ‘कुंदेंदू तुषार हार धवला…’ बोलकर अली खान ने लोगों को हैरत में डाल दिया। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के साथ अली खान वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में काम कर चुके हैं। इस शो में उनके काम को काफी पसंद किया गया। काजोल के साथ एक किसिंग सीन भी उनका खूब वायरल हुआ था। इस सीरीज को आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। अली बॉलीवुड फिल्म ‘लक बाय चांस’ और ‘डॉन 2’ में भी काम कर चुके हैं। वो कई हॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version