karisma kapoor

Image Source : INSTAGRAM
करिश्मा कपूर।

शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ इस हीरोइन ने हिट फिल्में दीं। अक्षय कुमार के साथ इनकी जोड़ी को पसंद किया गया। गोविंदा के साथ ये फिल्मों में छा गईं। सिर्फ 16 साल की छोटी उम्र में ही इन्हें लीड रोल ऑफर होने लगे और देखते ही देखते ये बॉलीवुड की नंबर 1 हीरोइन बन गईं। हिट फिल्मों की झड़ी लगाने वाली ये एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन के घर की बहू बनने वाली थीं। ऐश्वर्या की जगह इनके पास अभिषेक बच्चन की पत्नी बनने का मौका था, लेकिन इसे छोड़ उन्होंने एक बिजनेसमैन का हाथ थामा और उसकी दूसरी पत्नी बनकर फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। ये एक्ट्रेस किसी आम परिवार से नहीं आती थीं, बल्कि ये एक स्टारकिड थीं, जिनके परिवार ने कई सुपरस्टार दिए। 

फिल्मी परिवार से आई हीरोइन की चमकी थी किस्मत

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं ये कोई और नहीं बल्कि करिश्मा कपूर हैं। करिश्मा से पहले कपूर खानदान की बेटियां फिल्मों में काम नहीं करती थीं, लेकिन करिश्मा ने सभी बंदिशों को तोड़कर फिल्मों में आने का फैसला किया और छोटी उम्र में ही छा गईं। दर्शकों का उन्हें बेपनाह प्यार मिला और देखते ही देखते वो माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, काजोल जैसी हीरोइनों को टक्कर देने लगीं। करिश्मा कपूर का जन्म 25 जून 1974 को रणधीर कपूर और बबीता कपूर के घर हुआ था। उन्होंने 1991 की रोमांटिक ड्रामा ‘प्रेम कैदी’ से अपने करियर की शुरुआत की, जहां उन्होंने 15 वर्षीय हरीश कुमार के साथ अभिनय किया। आमिर खान के साथ ‘राजा हिंदुस्तानी’, सलमान खान के साथ ‘जुड़वा’ और शाहरुख खान के साथ ‘दिल तो पागल है’ जैसी फिल्मों ने उन्होंने जवां दिलों की धड़कन बना दिया। 

शादी के बाद हुआ तलाक

गोविंदा के साथ ‘राजा बाबू’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘कुली नंबर 1’ और ‘हसीना मान जाएगी’ जैसी कई हिट फिल्मों ने करिश्मा की फिल्मोग्राफी को और अच्छा किया। साल 2003 में करिश्मा ने अपने करियर के चरम पर फिल्में छोड़ दीं और मुंबई में अपने परिवार के पैतृक घर कृष्णा राज बंगले में एक बेहद चर्चित समारोह में उद्योगपति संजय कपूर से शादी कर ली। एक-दूसरे पर कई आरोप लगाने के बाद 2016 में दोनों का तलाक हो गया। वे अपने बच्चों बेटी समायरा कपूर और बेटे कियान राज कपूर को लेकर दिल्ली से पूरी तरह मुंबई शिफ्ट हो गईं। करिश्मा 50 साल की उम्र में सिंगल हैं। वहीं संजय ने 2017 में प्रिया सचदेव से शादी की। यह प्रिया की दूसरी शादी थी और उनके पिछले रिश्ते से दो बच्चे हैं, वहीं संजय की ये तीसरी शादी है।

ग्लैमरस अवतार में किया कमबैक

अभिनेत्री ने 2012 में सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘डेंजरस इश्क’ से वापसी की, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। 2024 में करिश्मा ने मिस्ट्री थ्रिलर ‘मर्डर मुबारक’ से कमबैक किया, लेकिन इस बार दर्शकों ने उन्हें पसंद किया। इस शो में भी उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिला। करिश्मा 50 की उम्र में भी बला की खूबसूरत लगती हैं। उनका अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है। कई लोगों का कहना है कि करिश्मा अब पहले से भी ज्यादा हसीन हो गई हैं। उनके चेहरे पर अलग ही ग्लो देखने को मिलता है। उन्हें आखिरी बार 2024 में सोनी टीवी पर डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ में कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और गीता कपूर के साथ जज के तौर पर देखा गया था।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version