BSNL, BSNL Recharge, BSNL Best Offer, BSNL Recharge Plan, TRAI, TRAI News, BSNL Annual Plan

Image Source : फाइल फोटो
BSNL के सस्ते रिचार्ज प्लान ने बढ़ाई जियो एयरटेल और वीआई की मुसीबत।

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI की तरफ से टेलिकॉम कंपनियों को बिना डेटा वाले सस्ते प्लान्स लॉन्च करने के निर्देश दिए थे। TRAI का निर्देश मानते हुए Jio, Airtel और Vi की तरफ से सस्ते रिचार्ज प्लान्स लॉन्च कर दिए गए हैं। सरकारी कंपनी BSNL ने भी अपना बिना डेटा वाला सस्ता प्लान पेश कर दिया हैं। हालांकि इस समय बीएसएनएल के एक रेगुलर प्लान ने जियो, एयरटेल और वीआई की टेंशन बढ़ा रखी है। 

Jio, Airtel, VI के लिए मुसीबत बना BSNL

Jio, Airtel और Vi की तरफ से बिना डेटा वाले वॉयस ओनली प्लान्स (Voice Only Plan) लॉन्च तो कर दिए गए हैं लेकिन ये आम यूजर्स के लिए अब भी काफी महंगे प्लान्स हैं। अगर आपको निजी कंपनियों के लेटेस्ट वॉयस ओनली प्लान्स महंगे लग रहे हैं तो सरकारी कंपनी बीएसएनएल का 1198 रुपये का प्लान आपको बड़ी राहत दे सकता है। बीएसएनएल जियो और एयरटेल के लिए बड़ी परेशानी बन चुका है। आएइ आपको इस रिचार्ज प्लान के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

BSNL के सस्ते प्लान की मची धूम

अगर आप महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान हो चुके हैं तो BSNL का 1198 रुपये का प्लान आपकी टेंशन खत्म करने वाला है। बीएसएनएल का यह प्लान आपको कम दाम में 12 महीने की वैलिडिटी ऑफर करता है। मतलब अगर आपने आज प्लान लिया तो 365 दिन के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री हो जाएंगे। 

BSNL के इस सस्ते रिचार्ज प्लान ने करोड़ों ग्राहकों की टेंशन खत्म कर दी है। इस सस्ते रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को हर महीने 300 मिनट्स ऑफर करती है। इस तरह आपको पूरी वैलिडिटी के लिए कुल 3600 मिनट्स मिल जाते हैं। अगर इस प्लान के डेटा बेनिफिट्स की बात की जाए तो इसमें आपको हर महीने 3GB डेटा दिया जाता है। मतलब आपको पूरी वैलिडिट के लिए कुल 36GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही कंपनी अपने सभी ग्राहकों को इस रिचार्ज प्लान में हर महीने 30 फ्री एसएमएस देती है। 

यह प्लान उन यूजर्स के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है जो सेकंडरी सिम रखना चाहते हैं। इसके साथ ही यह उन यूजर्स के लिए एक अच्छा रिचार्ज प्लान साबित हो सकता है जिन्हें कॉलिंग या फिर डेटा की ज्यादा जरूरत नहीं है। मतलब अगर आप सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं लेकिन रिचार्ज में बार बार पैसे बर्बाद नहीं करना चाहते यो यह प्लान एक अच्छा ऑप्शन है। 

यह भी पढ़ें- Jio के इन दो प्लान्स में सिर्फ 1 रुपये का है अंतर, चूके तो सिर्फ एक रुपये में हो जाएगा बड़ा नुकसान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version