Karanveer Mehra And Shilpa Shirodkar

Image Source : INSTAGRAM
करण वीर मेहरा और चुम दरांग

बिग बॉस-18 अब खत्म हो गया है और इस रियालिटी शो में पक्के दोस्त बने कंटेस्टेंट्स रीयूनियन कर मौज उड़ा रहे हैं। बीते रोज करणवीर मेहरा और चुम दरांग के साथ उनका पूरा ग्रुप मिला था। इस ग्रुप में शिल्पा शिरोडकर और दिग्विजय सिंह राठी भी शामिल रहे। इस ग्रुप के रीयूनियन में रूमर्ड कपल करणवीर और चुम दरांग ने भी मीडिया के सामने रोमांटिक पोज दिए। दोनों की तस्वीरें भी खूब वायरल रहीं। साथ ही यहां फैन्स ने दोनों को रोमांटिक पोज देते समय शादी की तारीख भी पूछ डाली। इसके जवाब में ये दोनों टीवी स्टार शर्माते हुए आगे बढ़ गए। 

करणवीर और चुम दरांग की फोटो रहीं वायरल

बिग बॉस-18 के विनर रहे करणवीर और चुम दरांग घर के अंदर 100 दिनों से ज्यादा समय तक अच्छे दोस्त बने रहे। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग रही और कभी भी झगड़ा नहीं हुआ। बिग बॉस के घर के अंदर करणवीर और चुम के रिलेशनशिप को लेकर भी खूब बातें की गईं। लेकिन दोनों खुद को अच्छा दोस्त बताते रहे। चुम ने आखिरी दिनों में यहां तक कह दिया था कि जो भी होगा घर के बाहर होगा। अब दोनों घर के बाहर हैं और रोमांटिक पोज में भी फोटो शेयर करते रहते हैं। करणवीर ने अपने बिग बॉस-18 के दोस्तों के साथ रीयूनियन की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। 

मोहब्बत एक उड़ता तीर है…

करण वीर मेहरा ने रीयूनियन की तस्वीरें शेयर की थीं। जिसमें दिग्विजय सिंह राठी, शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग के साथ खड़े थे। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करण वीर मेहरा ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा था। जिसमें करणवीर लिखते हैं, ‘किसी के हाथ की तकदीर है दोस्त, हमारे पास जो तस्वीर है दोस्त, नजर आए तो उससे दूर रहना, मोहब्बत एक उड़ता तीर है दोस्त।’ इस शायराना अंदाज पर करणवीर के फैन्स ने भी खूब प्यार लुटाया था। इस तरह के कैप्शन के साथ फोटो पोस्ट कर चुम दरांग के साथ रोमांटिक वॉक पर निकले थे। जिसकी एक शेडो इमेज भी अपनी स्टोरी पर लगाई थी। अब दोनों के रिश्ते पर मुहर लगती दिख रही है। हालांकि अभी तक दोनों ने इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version