South upcoming Movies

Image Source : INSTAGRAM
साउथ की नई फिल्में

फरवरी 2025 में साउथ की कई मोस्ट अवेटेड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसमें अजित कुमार, नागा चैतन्य, साई पल्लवी और ममूटी जैसे बेहतरीन सितारों की फिल्मों के नाम शामिल हैं। ‘थंडेल’ से ‘विदामुयार्ची’ तक कई फिल्में फरवरी के पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी। फरवरी का महीना साउथ सिनेमा के लिए काफी खास रहने वाला है क्योंकि इस महीने कुछ ऐसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। नए कंटेंट से भरपूर और बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देने वाली ये फिल्में सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार हैं।

विदमुयार्ची

‘विदमुयार्ची’ 6 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस एक्शन से भरपूर थ्रिलर में तमिल सुपरस्टार अजित कुमार लीड रोल में हैं। कहानी एक शादीशुदा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें पत्नी को अजरबैजान में एक कुख्यात समूह उसका अपहरण कर लेता है और उसका पति उसे बचाने के लिए एक मिशन पर निकल पड़ता है। ये फिल्म 2 घंटें 30 मिनट की है।

थंडेल

‘थंडेल’ 7 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। निर्देशक चंदू मोंडेती ने इस हाई-बजट सर्वाइवल ड्रामा में नागा चैतन्य और साई पल्लवी को कास्ट किया है। यह कहानी एक मछुआरे की जिंदगी पर आधारित है जो पाकिस्ताना में पहुंचने के बाद देशभक्ति का मैसेज देता है। ‘थंडेल’ 2 घंटे 35 मिनट की है।

ब्रह्मानंदम

फिल्म ‘ब्रह्मानंदम’ 7 फरवरी, 2025 को रिलीज के लिए तैयार है। यह कॉमेडी फिल्म दिग्गज साउथ स्टार ब्रह्मानंदम पर है। अपने बेटे राजा गौतम के साथ, ब्रह्मानंदम के उनके बेटे के साथ कुछ कॉमेडी सीन्स को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं।

लवडेल

साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘लवडेल’ भी 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। निर्देशक विनू श्रीधर ने एक ऐसी थ्रिलर फिल्म बनाई है, जिसमें एक एयर होस्टेस और फोटोग्राफर एक जंगल में फंस जाते हैं। फिल्म में बागियो जॉर्ज और रामा शुक्ला भी है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version