• दुनिया भर के देशों में रोजगार या व्यवसाय के लिए जाने भारतीय अपनी संस्कृति और धर्म को कभी नहीं भूलते। इसी के चलते आज दुनिया के कई देशों में मंदिर भी हैं।

    Image Source : baps

    दुनिया भर के देशों में रोजगार या व्यवसाय के लिए जाने भारतीय अपनी संस्कृति और धर्म को कभी नहीं भूलते। इसी के चलते आज दुनिया के कई देशों में मंदिर भी हैं।

  • Image Source : baps

    अब दक्षिण अफ्रीका में भी सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन हो गया है। उपराष्ट्रपति पॉल माशातिले के हाथों मंदिर का उद्घाटन हुआ और अब मंदिर आमजन के लिए भी खोल दिया गया है।

  • Image Source : baps

    यह मंदिर 14.5 एकड़ भूमि पर बना है, जिसमें 34,000 वर्ग मीटर का सांस्कृतिक केंद्र, 3000 सीटों वाला सभागार, 2000 सीटों वाला बैंक्वेट हॉल, एक शोध संस्थान, कक्षाएं, प्रदर्शनी और मनोरंजन केंद्र और अन्य सुविधाएं हैं।

  • Image Source : baps

    बता दें कि साल 2023 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच थे तो वहां पर रहने वाले प्रवासी भारतीयों के समूह ने इस मंदिर की 3डी तस्वीरें दिखाई थीं।

  • Image Source : baps

    उपराष्ट्रपति पॉल माशातिले ने बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण (BAPS) संस्था के बहु-सांस्कृतिक केंद्र और मंदिर के प्रथम चरण का उद्घाटन करते हुए कहा कि बीएपीएस के सिद्धांत दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय लोकाचार उबुंटू से मिलते-जुलते हैं।

  • Image Source : baps

    हिंदू समुदाय की प्रशंसा करते हुए कहा, “हमें राष्ट्र निर्माण में हिंदू समुदाय की भूमिका पर विचार करना चाहिए। इस समुदाय की सांस्कृतिक विरासत एवं मूल्य समृद्ध हैं और इसने हमारे विविधतापूर्ण समाज के सामाजिक ताने-बाने को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”

  • Image Source : baps

    विशाल हिंदू मंदिर बनने की खुशी में झूम उठे भारतीय। माशातिले ने कहा कि नया मंदिर न केवल पूजा स्थल, बल्कि सभी पृष्ठभूमि के लोगों के लिए शांति, ज्ञान व आध्यात्मिक समृद्धि का अभयारण्य भी बनेगा।

  • Image Source : baps

    बता दें कि साल 2023 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच थे तो वहां पर रहने वाले प्रवासी भारतीयों के समूह ने इस मंदिर की 3डी तस्वीरें दिखाई थीं।

  • Image Source : baps

    यह अफ्रीका और दक्षिण गोलार्ध में यह सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है। इसके उद्घाटन के दौरान भारतीयों ने जमकर खुशी जाहिर की।

  • Image Source : baps

    दक्षिण अफ्रीका का यह पहला विशाल हिंदू मंदिर अब भक्तों के लिए खुल गया है। यह मंदिर बहुत ही भव्य स्वरूप वाला है।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version