साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। तेलुगु फिल्म निर्माता के पी चौधरी ने आज यानी सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिल्म मेकर गोवा गए हुए थे। इस दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जानकारी दी कि उन्हें उत्तरी गोवा के एक गांव में किराए के मकान में फंदे से लटके पाया गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। शुरुआती कार्रवाई के अनुसार आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। फिल्म निर्माता ने 44 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अक्षत कौशल ने मीडिया को बताया कि तेलुगु में रजनीकांत अभिनीत ‘कबाली’ के निर्माण के लिए जाने जाने वाले केपी चौधरी का शव सिओलिम गांव में किराए के मकान में मिला। उन्होंने बताया कि अंजुना पुलिस स्टेशन की सिओलिम चौकी को मौत की सूचना मिली है और आगे की जांच जारी है। अधिकारी ने कहा, ‘उचित समय पर विवरण साझा किया जाएगा।’ याद दिला दें, केपी चौधरी वही फिल्म निर्माता हैं जिन्हें साइबराबाद स्पेशल ऑपरेशन टीम ने 2023 में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में हुई कार्रावाई में साफ हुआ था कि टॉलीवुड और कॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री में ये फिल्म निर्माता ड्रग का धंधा कर रहा था और इसके पास कई ग्राहक थे।
कर्ज में डूबा था फिल्म निर्माता
शुरुआती रिपोर्टों से पता चलत है कि फिल्म निर्माता केपी चौधरी वित्तीय घाटे और कर्ज देने वालों के के बढ़ते दबाव से जूझ रहा था। फिल्म उद्योग में लगातार कई बड़ी असफलताओं का सामना करने के बाद वह कथित तौर पर ड्रग्स की खरीद और वितरण में शामिल हो गया। उसने गोवा में ओएचएम पब भी खोला, जहां उसने कथित तौर पर मशहूर हस्तियों को ड्रग्स दिलाए।