टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा

Image Source : FILE PHOTO
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई बड़े नेता प्रचार कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी रविवार को दिल्ली में चुनावी प्रचार किया। शत्रुघ्न सिन्हा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए वोट मांगे है। उन्होंने पीएम मोदी को अपना मित्र बताते हुए कटाक्ष भी किया है। 

पीएम मोदी को बताया प्रचार मंत्री

शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘प्रचार मंत्री’ करार दिया, जो रोजाना 10 से 12 घंटे प्रचार करते हैं। अभिनेता से नेता बने सिन्हा आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार आतिशी के समर्थन में एक चुनावी रैली में शामिल हुए थे। तृणमूल कांग्रेस (TMC) और ‘आप’ विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के घटक दल हैं। 

वह मेरे मित्र और प्रधानमंत्री भी हैं- शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘हमारे माननीय प्रचार मंत्री का मतलब प्रधानमंत्री है।’ उन्होंने कहा, ‘वह मेरे मित्र हैं और मेरे प्रधानमंत्री भी हैं। ऐसा कहा जाता है कि वह 18 घंटे काम करते हैं, लेकिन मैं उन्हें 10 से 12 घंटे प्रचार में व्यस्त पाता हूं। पार्षद हो, विधायक हो या संसदीय चुनाव, जहां भी देखो, हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी वहां जरूर जाते हैं।’ 

वादे पूरे नहीं कर पाए पीएम मोदी

टीएमसी के सांसद ने पीएम मोदी के पिछले चुनावी वादों जैसे दो करोड़ नौकरियां, किसानों की आय दोगुनी करना, प्रत्येक व्यक्ति के बैंक खाते में 15 लाख रुपये का हवाला दिया और आरोप लगाया कि ये वादे पूरे नहीं हुए। 

भाषा के इनपुट के साथ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version