अरविंद केजरीवाल

Image Source : SOCIAL MEDIA/X
अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सारी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस लिया है। दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। उससे पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के लेकर धांधली करवाने का आरोप भाजपा पर लगाया है। केजरीवाल ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे दिल्ली की जनता को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में केजरीवाल दिल्ली की जनता को सावधान करते हुए दिख रहे हैं।

केजरीवाल ने किया अपनी जीत का दावा

अपने संबोधन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “पूरी दिल्ली के माहौल से ये तो साबित हो गया है कि आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है और भारतीय जनता पार्टी अपने अस्तित्व के सबसे बुरी हार की तरफ बढ़ रही है। तो यह बात साफ है कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी कुछ भी करेगी।” 

“दिल्ली पुलिस का गलत इस्तेमाल करेगी भाजपा”

आगे केजरीवाल ने कहा कि- भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों से यह पता चला है कि इस चुनाव में भाजपा दिल्ली पुलिस का गलत इस्तेमाल करने वाली है। सारे कानून और संविधान को ताक पर रख कर भाजपा दिल्ली पुलिस को पूरी गुंडई पर उतारने जा रही है। भाजपा अपने गुंडों का इस्तेमाल कर लोगों को डराएंगे-धमकाएंगे और आपसे जबरन वोट ले लेंगे।

नोट के बदले वोट का काम करने जा रही है भाजपा- केजरीवाल

केजरीवाल ने भाजपा पर यह भी आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली की गरीब जनता के पास जाकर उन्हें वोट देने को लेकर गुमराह कर रही है। उन्होंने दिल्ली के लोगों को आगाह करते हुए कहा कि, “ये लोग आपके पास आएंगे, हाथ में एक बॉक्स होगा और अपने आप को ये इलेक्शन कमीशन का बताएंगे। फिर ये आपको एक कागज देंगे और कहेंगे कि आप अपना वोट इसमें डाल दो और अपनी उंगली पर काली स्याही लगवा लो, ताकि आप बूथ पर वोट डालने ना जा पाओ। पहले आपको ये जानकारी दे दूं कि इलेक्शन कमीशन घर जाकर वोटिंग नहीं करवाता। ये धोखा है और इस धोखे में आपको नहीं पड़ना है। ये लोग धोखा कर रहे हैं, मुझे अब तक झुग्गियों से कई फोन कॉल आ चुके हैं कि जिसमें लोग बता रहे हैं कि भाजपा ऐसा काम करना शुरू भी कर चुकी है।”

“भाजपा के लालच में मत आना, नहीं तो आपकी जमीनें चली जाएंगी”

केजरीवाल ने अपने संबोधन में दिल्ली की जनता से ये भी कहा कि भाजपा के लोग पैसे देकर आपसे वोट खरीदने का प्रयास करेंगे लेकिन आप इनके पैसों के लालच में मत पड़ना नहीं तो अगर आपने उनसे पैसे लेकर उन्हें वोट दे दिया तो आपका भविष्य बर्बाद कर देंगे ये भाजपा वाले। आपकी जगह-जमीन, घर-बार सब कुछ छीनकर अपने अमीर दोस्तों को दे देंगे। जहां-जहां भी दिल्ली के अंदर झुग्गियां बसी हुईं हैं, उन्हें खाली करवाकर वहां की जमीनें अपने दोस्तों को बांट देंगे। भाजपा की नजर आपकी झुग्गियों पर है और ये लोग एक साल में दिल्ली की सारी झुग्गियां तोड़ देंगे। केजरीवाल ने मुंबई के धारावी के झुग्गियों का उदाहरण देते हुए कहा कि ये आपकी झुग्गियां तोड़कर वहां की जमीनें अपने दोस्तों को बांट देंगे। केवल 3-4 हजार रुपए के लिए अपना घर मत बेच देना। अगर आपने पैसों के चक्कर में अपनी उंगली पर काला निशान लगवा लिया तो आपको ये बर्बाद कर देंगे। किसी भी हालत में अपनी उंगली पर काला निशान मत लगवाना। 

“भाजपा की गुंडागर्दी रोकने का इंतजाम ‘आप’ ने कर दिया है”

आगे अरविंद केजरीवाल ने यह कहा कि आम आदमी पार्टी ने बहुत बड़े स्तर पर भाजपा की गुंडागर्दी रोकने का इंतजाम किया है। दिल्ली की झुग्गियों में हर एक जगह पर स्पाई कैमरा और बॉडी कैमरा लगाए जा रहे हैं। ताकि किसी भी तरह की गुंडागर्दी और धांधली को रोका जा सके। अगर भारतीय जनता पार्टी कुछ भी करती है तो तुरंत उन कैमरों के अंदर उनकी हरकतें रिकॉर्ड हो जाएंगी और हम उन पर कार्रवाई करेंगे। साथी ही केजरीवाल ने पूरे देश की मीडिया से यह आग्रह किया कि सारे मीडिया वाले दिल्ली के गरीब तबकों में पहुंचे और वहां के हालातों पर नजर रखें। ताकि भाजपा के गुंडागर्दी को देश के सामने उजागर किया जा सके। 

यह भी पढ़ें:

शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली में किस पार्टी के लिए मांगे वोट? पीएम मोदी को कहा- ‘वह मेरे मित्र, 18 घंटे करते हैं काम’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version