Gmail acccount hack

Image Source : FILE
जीमेल अकाउंट हैक

Google ने कंफर्म किया है कि 2.5 बिलियन यानी 250 करोड़ यूजर्स का Gmail अकाउंट AI के जरिए हैक हो सकता है। साइबर अपराधियों ने यूजर्स को गूगल सपोर्ट के नाम पर कॉल करके इस बड़े फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं। गूगल ने यूजर्स को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस तरह के किसी फर्जी कॉल पर विश्वास न करें और अपने जीमेल अकाउंट के पासवर्ड को तुरंत रिसेट कर लें। 

Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने करोड़ों जीमेल यूजर्स को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि साइबर अपराधी गूगल सपोर्ट के नाम पर कॉल कर रहे हैं। उनके द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला कॉलर आईडी देखने में एकदम जेनुइन लगता है, जिसकी वजह से यूजर्स उनकी जाल में फंस जाते हैं। हैकर्स जीमेल यूजर्स को गूगल सपोर्ट एजेंट के नाम पर कॉल करते हैं और कहते हैं कि उनका अकाउंट हैक हो गया है और उनके ई-मेल पर आए रिकवरी कोड का इस्तेमाल करके अकाउंट को रिकवर कर लें। यही नहीं, हैकर्स द्वारा भेजा गया ई-मेल और रिकवरी कोड भी जेनुइन सा लगता है।

तुरंत करें यह काम

  • अगर, आपके पास भी इस तरह का कोई ई-मेल या कॉल आता है तो उसे इग्नोर करें।
  • गलती से अगर आपने हैकर्स द्वारा भेजे गए रिकवरी कोड का इस्तेमाल करके अकाउंट रिकवर करने की कोशिश की है तो आपको तुरंत अपने जीमेल अकाउंट को रिसेट कर लेना चाहिए।
  • यही नहीं, हमेशा जीमेल अकाउंट को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के जरिए प्रोटेक्ट करें ताकि आपके अकाउंट के लिए एक और सिक्योरिटी लेयर बढ़ जाए।

साइबर अपराधी यूजर्स के ई-मेल अकाउंट का एक्सेस प्राप्त करने के लिए लगातार इस तरह के ट्रिक अपना रहे हैं। हैकर्स का यह ट्रिक इसलिए भी कारगर होता है क्योंकि इसमें उन्हें किसी सिक्योरिटी कंट्रोल को बाईपास करने की जरूरत नहीं होती है। 

Gmail का पासवर्ड कैसे करें रिसेट

जीमेल का पासवर्ड रिसेट करने के लिए अपने एंड्रॉइड डिवाइस की सेटिंग्स में जाएं।

इसके बाद, Google में जाकर अपना नाम, फिर अपना गूगल अकाउंट मैनेज करें वाले ऑप्शन पर टैप करें।

सबसे ऊपर, सिक्योरिटी पर टैप करें।

फिर अपने Google खाते में साइन-इन करने का तरीका” पर जाएं और पासवर्ड पर टैप करें।

यहां आपको साइन इन करना पड़ सकता है।

फिर आप अपना नया पासवर्ड डालें इसके बाद, पासवर्ड बदलें पर टैप करें।

अगर आपको अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड नहीं पता है तो आपक फॉरगेट माई पासवर्ड वाले ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें और सिक्योरिटी सवालों का उत्तर दें। इसके बाद आप अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें – BSNL के 336 दिन वाले सस्ते प्लान ने यूजर्स को दी राहत, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा भरपूर डेटा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version