भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज काफी बेहतर रही। इंग्लैंड की टीम भले ही एक मैच जीत गई हो, लेकिन उसमें भी भारत का प्रदर्शन कुछ ज्यादा कमतर नहीं था। इस बीच ये सीरीज जिस एक खिलाड़ी के लिए काफी ज्यादा खास थी, वो हैं मोहम्मद शमी। वे लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। ये बात सही है कि उन्होंने पांच मैचों की सीरीज के दो मुकाबले खेले हैं, वहीं विकेट भी लेने में कामयाब रहे, लेकिन शमी की असली परीक्षा तो अब होगी। जब भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की आखिरी सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। ये तीन मैचों की सीरीज इसलिए अहम है, क्योंकि इसी के बाद टीम इंडिया सीधे दुबई चली जाएगी और वहां पर चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच खेलेगी। भारत के लिए आईसीसी खिताब जीतना आसान नहीं होगा। मोहम्मद शमी लंबी इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा एक एक रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं।
इन चार खिलाड़ियों का फार्म में रहना भारत के लिए बहुत जरूरी
भारत के यही वो टॉप 4 खिलाड़ी हैं, जिनके पास अनुभव है और इन्हीं की बदौलत साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप में भारतीय टीम फाइनल तक का सफर तय कर पाई थी। मोहम्मद शमी ने भले ही टी20 इंटरनेशनल में वापसी कर ली हो, आखिरी मैच में उन्होंने विकेट भी चटकाए, लेकिन जब वे वनडे के मैदान में उतरेंगे, तभी स्थिति साफ होगी। टी20 में केवल चार ही ओवर करने होते हैं, वहीं वनडे में उन्हें 10 ओवर की गेंदबाजी करनी होगी। साथ ही कम रन देकर विकेट भी चटकाने होंगे। दस ओवर की गेंदबाजी करना आसान काम नहीं है। वैसे भी इस बात की उम्मीद कम है कि शमी अब दोबारा टी20 इंटरनेशनल के लिए टीम इंडिया में वापसी करें। उन्हें केवल वनडे और टेस्ट में ही रखा जाएगा।
मोहम्मद शमी का रिदम रहना बहुत जरूरी
शमी ने वनडे विश्व कप 2023 में कमाल की गेंदबाजी की थी। यहां तक कि कई बार तो वे जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा घातक साबित हुए हैं। अगर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी गेंदबाजी में वही करामात दिखी, जिसके लिए वे जाने जाते हैं तो तब तो ठीक है, लेकिन अगर कहीं उस तरह की रिदम शमी में नहीं दिखी तो मुश्किल हो सकती है। शमी ने पांच में से दो ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, लेकिन अब वे पूरे तीन वनडे मुकाबले खेलेंगे। देखना होगा कि वे इसमें कैसा प्रदर्शन करते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां का असली खाका तो इसी सीरीज के दौरान खींचा जाएगा।
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा आराम, टी20 के बाद अब वनडे सीरीज भी खेलेंगे
अकेले अभिषेक शर्मा से हार गए अंग्रेज, अब तक कितनी बार हुआ है ये करिश्मा