कांग्रेस के पूर्व विधायक जीरा की कार पर फायरिंग।

Image Source : FILE
कांग्रेस के पूर्व विधायक जीरा की कार पर फायरिंग।

फिरोजपुर: जिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक पर फायरिंग का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है। कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने मंगलवार को दावा किया कि उनकी कार पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। दावे के मुताबिक, सोमवार रात को जब वह फिरोजपुर से जीरा शहर जा रहे थे, तभी शेर खान गांव के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर गोलियां चलाईं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कार का किया पीछा

जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के अध्यक्ष कुलबीर सिंह जीरा ने कहा कि वह फिरोजपुर से वापस आ रहे थे। पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने दावा किया, “जब हमारी कार शेर खान गांव के पास पहुंची, तो मेरे वाहन चालक ने बताया कि एक कार लगातार हमारा पीछा कर रही है। हमने गांव के पास अपनी गाड़ी रोक दी और जो कार हमारा पीछा कर रही थी, वह भी हमारे ठीक पीछे रुक गई।” 

छह राउंड की फायरिंग

उन्होंने आगे कहा, ‘‘फिर, मैंने अपने वाहन चालक से कार को तेज गति से चलाने को कहा, लेकिन दूसरी गाड़ी लगातार हमारा पीछा कर रही थी और अचानक किसी ने मेरी कार को निशाना बनाते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। कुल मिलाकर मेरी कार पर छह गोलियां चलाई गईं।” बता दें कि जीरा सीट से विधायक रह चुके कुलबीर सिंह जीरा ने कहा कि उन्होंने पीछा कर रही कार की सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराई है। 

पहले भी मिलीं धमकियां

पूर्व विधायक ने दावा किया, ‘‘मुझे पहले भी गैंगस्टर से धमकियां मिलती रही हैं।’’ वहीं इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रणधीर कुमार ने कहा कि पुलिस को आपातकालीन नंबर पर एक कॉल आई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस तथ्यों की पुष्टि कर रही है और मामले की जांच की जा रही है। (इनपुट- पीटीआई) 

यह भी पढ़ें- 

क्रिकेट मैच में हुआ बवाल, जमकर चले हॉकी और बैट; डिप्टी सीएम के बेटे का था बर्थडे

‘हमने शीशमहल नहीं देश को बनाया है’, बिना नाम लिए PM मोदी ने केजरीवाल पर साधा निशाना





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version