Samsung, Samsung Galaxy S25 Ultra, Samsung Galaxy S25 Ultra price, Samsung Galaxy S25 Ultra price in

Image Source : फाइल फोटो
सैमसंग ने सेल ऑफर में ग्राहकों को धमाकेदार ऑफर दे रहा है।

साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने 22 जनवरी को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में Samsung Galaxy S25 5G Series को लॉन्च किया था। अब इस सीरीज में सैमसंग ने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे जिसमें Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra शामिल हैं। अगर भी इन्हें खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर यह है कि इस लेटेस्ट सीरीज के तीनों मॉडल्स की सेल शुरू हो गई है। 

सेल ऑफर में कंपनी ग्राहकों को धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। Galaxy S25 5G सीरीज में सैमसंग ने सभी मॉडल्स को Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस किया है। सीरीज का टॉप नॉच अल्ट्रा मॉडल में कंपनी ने 200MP का कैमरा उपलब्ध कराया है। 

यहां से कर पाएंगे खरीदारी

अगर आप Samsung Galaxy S25 5G सीरीज के किसी भी मॉडल की खरीदारी करना चाहते हैं तो बता दें कि आप इन्हें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और Samsung India से खरीदारी कर सकते हैं। सैमसंग ने सीरीज के बेस वेरिएंट यानी Samsung Galaxy S25 को बाजार में 80,999 रुपये की कीमत पर बाजार में पेश किया है। इसमें 12GB की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।

अगर आप स्मार्टफोन को अमेजन के जरिए HDFC बैंक कार्ड से खरीदते हैं तो आपको इस फोन पर 10,000 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। Galaxy S25 Plus 5G वेरिएंट की बात करें तो इसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है। अगर आप अल्ट्रा मॉडल की बात करें तो इसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन पर बैंक कार्ड पर आपको 8000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। 

Samsung Galaxy S25 Ultra  के फीचर्स

  1. Samsung Galaxy S25 Ultra  में आपको 6.9 इंच की डायनेमिक एमोलेड 2X पैनल वाली स्क्रीन मिलती है। 
  2. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास ऑर्मर दिया गया है।
  3. Samsung Galaxy S25 Ultra में आपको परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया है।
  4. इसमें आपको 12GB की रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है। 
  5. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh तक की बैटरी दी गई है।
  6. Samsung Galaxy S25 Ultra क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है। 
  7. इसमें आपको 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है।  इसके साथ ही इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है।
  8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- 1.5 Ton Split AC के दाम में भारी गिरावट, Flipkart ने ऑफ सीजन में 55% तक की कर दी कटौती





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version