संसद के बजट सत्र पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव बोल रहे हैं। अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की मांग की है। अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर आंकड़े छिपाए जा रहे हैं। मृतकों का आंकड़ा और उनके नामों की लिस्ट जारी की जानी चाहिए।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि महाकुंभ स्थल में बना खोया-पाया केंद्र भी लोगों की तलाश नहीं कर पा रहा है। खोया-पाया केंद्र से भी कोई मदद नहीं मिल रही है।