BSNL, BSNL Offer, BSNL Plan, BSNL Recharge, BSNL rs 797 Plan, BSNL Plan 300 Days Validity

Image Source : फाइल फोटो
बीएसएनएल के सस्ते रिचार्ज प्लान ने कराई मौज।

BSNL Cheapest Recharge Plan: टेलिकॉम इंडस्ट्री में पिछले 7-8 महीने में BSNL ने जितनी सुर्खियां बटोरी हैं उतनी किसी और ने नहीं। रिचार्ज प्लान्स की कीमतें निजी टेलिकॉम कंपनियों ने बढ़ाई लेकिन बल्ले-बल्ले बीएसएनएल की हुई। महंगे प्लान्स से परेशान होकर लोगों ने BSNL की तरफ रुख कर लिया और देखते देखते ही कुछ ही महीने में सरकारी कंपनी के साथ लगभग 50 लाख नए यूजर्स जुड़ गए।

BSNL की तरफ जाने का एक सबसे बड़ा कारण कंपनी के सस्ते और किफायती प्लान्स थे। बीएसएनएल के पास लंबी वैलिडिटी वाले कई सारे सस्ते प्लान्स मौजूद हैं। बार बार रिचार्ज प्लान्स लेकर परेशान ग्राहकों को सरकारी कंपनी ने शानदार सस्ते प्लान्स ऑफर किए। BSNL ही एक ऐसी कंपनी है जिसके पास लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की संख्या दूसरी कंपनियों से कहीं अधिक है। 

कम खर्च में 300 दिन तक एक्टिव रहेगा सिम

अगर आप BSNL का सिम इस्तेमाल करते हैं और रिचार्ज प्लान में अधिक पैसे नहीं खर्च करना चाहते तो हम आपको कंपनी का एक जबरदस्त प्लान बताने जा रहे हैं। अगर आप BSNL का सिम सेकंडरी सिम के तौर पर चला रहे हैं और इसे सस्ते में एक्टिव रखना चाहते हैं तो यह प्लान आपकी टेंशन को पूरी तरह से खत्म कर देगा। 

BSNL अपने ग्राहकों को 797 रुपये का एक धमाकेदार प्लान ऑफर करता है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को 300 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर करता है। मतलब आप 800 रुपये से कम में पूरे 10 महीने के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। जैसा की हमने पहले ही कहा अगर आप सस्ते में लंबे समय तक सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं तो यह बेस्ट प्लान है क्योंकि इसमें कॉलिंग और डेटा सीमित समय के लिए दिए जाते हैं।

सीमित समय के लिए मिलेगी कॉलिंग और डेटा 

BSNL इस प्लान में ग्राहकों को शुरुआती 60 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। ठीक इसी तरह कंपनी ग्राहकों को शुरुआती दिनों के लिए डेली 2GB डेटा देती है। मतलब आप 60 दिन में 120GB तक डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ ही आपको शुरुआती 60 दिनों के लिए  डेली 100 फ्री एसएमएस दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें- 200MP कैमरे वाले Realme 11Pro+ 256GB की कीमत हुई धड़ाम, 25000 रुपये से कम में खरीदने का मौका





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version