abhishek sharma

Image Source : GETTY
अभिषेक शर्मा

ICC T20 Rankings: अभिषेक शर्मा का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऐसा चला कि दुनियाभर के बल्लेबाज पीछे रह गए। आईसीसी की ओर से टी20 की जो नई रैंकिंग जारी की गई है, उसमें अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त छलांग मार दी है। वे पहले नंबर पर तो नहीं पहुंच पाए, लेकिन टॉप के काफी करीब हैं और ट्रेविस हेड की चिंता उन्होंने बढ़ा दी है। 

अभिषेक शर्मा ने मारी 38 स्थानों की छलांग 

आईसीसी की ओर से इस बार टी20 की जो नई रैकिंग जारी की गई है, उसमें अभिषेक शर्मा ने लंबी छलांग मारी है। इस बार 38 स्थानों के उछाल के साथ वे नंबर दो पर पहुंच गए हैं। ये अभिषेक शर्मा की ऑलटाइम हाई रैंकिंग है। दरअसल उन्होंने पहली बार टॉप 10 में एंट्री की है और इसके साथ ही दूसरे नंबर पर भी पहुंच गए हैं। हालांकि पहले नंबर पर अभी भी ट्रेविस हेड का कब्जा है। हेड की रेटिंग इस वक्त 855 की है। वहीं बात अगर अभिषेक शर्मा की करें तो वे 829 की रेटिंग के साथ नंबर दो पर काबिज हो गए हैं। अभिषेक के आगे आने से सारे बल्लेबाजों को अपने स्थान से एक एक पायदान नीचे जाना पड़ा है। 

इस बार की रैंकिंग में कई बल्लेबाजों को नुकसान 

इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भारत के तिलक वर्मा एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर 3 पर चले गए हैं। उनकी रेटिंग 803 की है। इंग्लैंड के फिल साल्ट की बात की जाए तो उन्हें भी एक स्थान का नुकसान हुआ है, वे अब 798 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर चले गए हैं। भारत के सूर्यकुमार यादव को भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है, वे अब 738 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर हैं। 

इन बल्लेबाजों को भी नुकसान 

इन टॉप 5 बल्लेबाजों के बाद की अगर बात की जाए तो इंग्लैंड के जॉस बटलर को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे इस वक्त 729 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर सात पर चले गए हैं। उनकी रेटिंग 712 की है। श्रीलंका के प​थुम निसंका 707 की रेटिंग के साथ नंबर आठ पर हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 704 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर हैं। श्रीलंका के कुसल परेरा हालांकि अपनी दसवें नंबर की कुर्सी बचाने में सफल रहे हैं। उनकी रेटिंग अभी 675 की चल रही है।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version