Rashid Khan Record in T20 Cricket: आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी अब करीब है। इससे पहले जहां एक ओर टीमें अपनी तैयारी कर रही हैं, वहीं खिलाड़ी भी अलग अलग लीग में खेलकर अपनी तैयारियों को आखिरी रूप दे रहे हैं। इस बीच एक नया कीर्तिमान बन गया है। ये इंटरनेशनल रिकॉर्ड तो नहीं है, लेकिन फिर भी इसके मायने काफी ज्यादा हैं। अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दुनियाभर के गेंदबाजों को पीछे कर दिया है।
राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में पूरे किए 632 विकेट
राशिद खान अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके विकेट की संख्या अब 632 हो गई है। उन्होंने पहले नंबर पर काबिज वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को पीछे कर दिया है, जो रिकॉर्ड उन्होंने काफी पहले बनाया था। साल 2015 में क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाले राशिद खान ने अब तक 461 मैच खेलकर कुल मिलाकर 632 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसमें लीग और इंटरनेशनल क्रिकेट के विकेट शामिल हैं। राशिद खान का इस टी20 क्रिकेट में अब तक का औसत करीब 18 का है और वे साढ़े छह की इकॉनमी से विकेट ले रहे हैं। भले ही वे अब टी20 क्रिकेट में नंबर एक की कुर्सी पर पहुंचे हों, लेकिन राशिद खान काफी पहले से ही नंबर एक गेंदबाज माने जाते रहे हैं।
राशिद खान इस फॉर्मेट में पूरे कर सकते हैं 1000 विकेट
बात अगर ड्वेन ब्रावो की करें तो उन्होंने साल 2006 में डेब्यू के बाद 582 मैच खेलकर 631 विकेट लिए हैं। वे काफी दिनों से नंबर एक की कुर्सी पर बैठे हुए थे, लेकिन अब उन्हें दूसरे नंबर पर जाना पड़ा है। टी20 क्रिकेट में अभी तक दुनिया का कोई भी गेंदबाज 1000 विकेट नहीं ले पाया है, लेकिन जिस गति से राशिद खान चल रहे हैं, हो सकता है कि वे ही ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएं। राशिद अभी केवल 26 साल के हैं और वे इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा दुनियाभर की लीग में खेलते हैं, ऐसे में उनके लिए ये कारनामा करना कोई मुश्किल काम नहीं है। देखना होगा कि आने वाले वक्त में वे क्रिकेट की दुनिया में कैसी गेंदबाजी करते हैं। टी20 क्रिकेट में तो उनके आसपास भी कोई गेंदबाज नहीं है।
यह भी पढ़ें
वरुण चक्रवर्ती को वनडे सीरीज में शामिल किए जाने को लेकर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने कही बड़ी बात
IND vs ENG: अंग्रेज गेंदबाज करेगा राज? महज इतने विकेट लेते ही रच देगा इतिहास