भारतीय फिल्म उद्योग में सालों से ये एक्टर अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगा हुआ है। इसके पिता बॉलीवुड के महानायक हैं। मां भी सुपरस्टार हैं और पत्नी विश्व सुंदरी रही है। परिवार के तीन दिग्गजों ने अपने लंबे करियर में हिट फिल्मों की झड़ी लगाई हैं, लेकिन इस एक्टर का करियर अपने परिवार के बाकी सदस्यों से काफी अलग रहा। इसने कई उतार-चढ़ाव देखे। ऐक दौर ऐसा आया जब इस एक्टर का नाता फ्लॉप फिल्मों से जुड़ गया। करियर में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी ये एक्टर एक शानदार एक्टर के रूप में देखा जाता है। भले ही इस एक्टर ने पर्दे पर बॉक्स ऑफिस सफलता वाली कम ही फिल्में देखी, लेकिन कई बार अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों को छुआ है।
7 फिल्में हैं मस्ट वॉच
ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन के लाडले बेटे अभिषेक बच्चन हैं। अभिषेक ने भले ही हिट फिल्मों की झड़ी नहीं लगाई, लेकिन उन्होंने ऐसे किरदार निभाए जो दिल में उतरने लायक हैं। आज उनके 49वें जन्मदिन के खास मौके पर ऐसी ही 7 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिसकी बॉक्स ऑफिस सफलता को नजरअंदाज करते हुए जरूर देखा जाना चाहिए।
मनमर्जियां
अनुराग कश्यप की ‘मनमर्जियां’ में अभिषेक बच्चन ने एक ऐसी भूमिका निभाई है जो बाकियों से काफी अलग है। रॉबी भाटिया की भूमिका में अभिषेक बच्चन जम रहे हैं। एक शांत और परिपक्व शख्स के रोल में उन्हें आप नजरअंदाज ही नहीं कर सकते। उनका प्रेसेंस फिल्म में विक्की कौशल और तापसी दोनों पर ही भारी पड़ता है। उनका रोल भले ही छोटा है, लेकिन काफी प्रभावशाली है। अभिषेक ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई, जिसकी पत्नी अभी भी अपने प्रेमी को भूल नहीं पाई है।
दिल्ली 6
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने रोशन मेहरा की भूमिका अदा की है। वो फिल्म में विदेश से लौटे एनआरआई के रोल में हैं, जो सालों बाद भारत लौटा है। वापसी के बाद उसके दिन पुरानी दिल्ली में गुजरे, जहां की समाजिक जटिलताओं का उसने अनुभन किया। दिल्ली की सांस्कृतिक बनावट ने उसे अपनी ओर खींचा। अपनी पहचान और परिवेश को समझने का चित्रण जिस प्रकास से अभिषेक बच्चन ने किया वो दिल जीत लेगा। भले ही फिल्म बहुत बड़ी हिट नहीं रही, लेकिन अभिषेक के अभिनय की खूब सराहना हुई। फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर भी थी। फिल्म का गाना ‘ससुराल गेंदा फूल’ आज भी हिट है।
ओम जय जगदीश
कल्पना कीजिए कि आप ऐसी फिल्म में काम कर रहे हैं जिसमें अनिल कपूर और उर्मिला मातोंडकर जैसे मंझे हुए कलाकार पहले से ही हैं और फिर भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। जगदीश बत्रा के रूप में अभिषेक बच्चन ने अपने परिवार के लिए सबकुछ किया, जिसकी परिवार उम्मीद भी नहीं कर रहा था, लेकिन फिर भी यह फिल्म कम आंकी गई है। साल 2002 में आई इस फिल्म में अभिषेक का किरदार एक बेधड़क लड़के का था, जो बेबाकी से अपनी बात रखने में पीछे नहीं रहता था, फिर चाहे प्रोफेशनल लाइफ की बात रही हो या फिर पर्सनल लाइफ की।
घूमर
2023 की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में अभिषेक बच्चन, शबाना आजमी, सैयामी खेर और अंगद बेदी के साथ नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने पद्म सिंह सोढ़ी (पैडी) का रोल निभाया था। सैयामी खेर के कोच के रूप में अभिषेक बच्चन शानदार अंदाज में नजर आए थे। जिंदगी में कई मौके आते हैं जब हम हिम्मत हारकर बैठ जाते हैं, लेकिन कोई एक ऐसा मिलता है जो दोबारा जुनून पैदा करने में मदद करता है। अभिषेक का करिदार ठीक ऐसा ही है। फिल्म आर. बाल्की द्वारा लिखित और निर्देशित है।
एलओसी
कारगिल: साल 2003 में आई फिल्म में अभिषेक बच्चन ने परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई, जिन्होंने 1999 में भारत-पाकिस्तान कारगिल युद्ध के दौरान अपनी जान गंवा दी थी। इस फिल्म में ईशा देओल ने उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाई थी। यह ध्यान देने योग्य है कि उन्होंने डिंपल चीमा की भूमिका निभाई थी, जो सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत शेरशाह में कियारा आडवाणी ने निभाई थी।
युवा
साल 2004 में आई इस फिल्म को भी कम ही आंका गया। अभिषेक बच्चन को आज के समय में लल्लन सिंह की भूमिका के लिए पर्याप्त श्रेय नहीं दिया जाता है। अभिनेता ने मिथक को तोड़ दिया और दिग्गज निर्देशक मणिरत्नम की इस फिल्म में कुछ असाधारण किया। इस फिल्म में करीना कपूर खान, रानी मुखर्जी और विवेक ओबेरॉय भी हैं और इसमें एबी भी मुख्य भूमिका में हैं।
आई वांट टू टॉक
बीते साल आई शूजित सरकार की इस फिल्म के कप्तान अभिषेक बच्चन ही हैं, जो शुरू से लेकर आखिर तक बने रहते हैं। कई शारीरिक बदलावों से लेकर अपनी आंखों और हाव-भाव से अभिनय करने तक, आईआईटीयन और एनआरआई अर्जुन सेन के रूप में एबी जूनियर ने आई वांट टू टॉक में यह सब बड़ी सहजता से किया है। एबी की यह फिल्म भले ही कम आंकी गई हो, लेकिन उन्होंने इस पारिवारिक ड्रामा में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।