Samsung Galaxy F Series

Image Source : FILE
सैमसंग गैलेक्सी एफ सीरीज

Samsung Galaxy F सीरीज का नया स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह बजट स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर टीज हुआ है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन Galaxy F16 5G के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को पहले भी कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy F15 5G को रिप्लेस करेगा। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एफ सीरीज में एक और बजट फोन Galaxy F06 को गीकबेंच डेटाबेस पर देखा गया है। सैमसंग का यह सस्ता स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 8GB रैम और Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा।

फ्लिपकार्ट पर दिखा टीजर

फ्लिपकार्ट ने Galaxy F सीरीज के इस स्मार्टफोन के लिए मैक्रो पेज भी क्रिए कर लिया है। साथ ही, मेन वेबसाइट पर अपकमिंग लॉन्च के सेक्शन में सैमसंग के इस फोन का टीजर देखा जा सकता है। कई सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुए Samsung Galaxy F16 5G के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 8GB रैम और MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।

Image Source : फ्लिपकार्ट

सैमसंग गैलेक्सी एफ

कुछ दिन पहले इस स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज भारत में लाइव हो चुका है। सपोर्ट पेज पर सैमसंग का यह फोन मॉडल नंबर SM-E166P/DS के नाम से लिस्ट किया गया है। इससे पहले यह बजट फोन WiFi Alliance डेटाबेस पर भी लिस्ट किया गया है, जहां डुअल बैंड वाई-फाई कनेक्टिवटी फीचर कंफर्म हुआ है। 

Samsung Galaxy F16 के संभावित फीचर्स

Samsung Galaxy F16 को भारत में Galaxy A16 के रीब्रांड मॉडल के तौर पर उतारा जा सकता है। इस फोन को कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था। फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है और यह फोन 6.7 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। इस फोन में AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 90Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा।

सैमसंग गैलेक्सी ए16 की तरह ही एफ सीरीज के अपकमिंग फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिल सकात है। यह फोन 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का मेन और दो 5MP के सेंसर मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन 5,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

यह भी पढ़ें – BSNL के 400 रुपये से कम वाले प्लान ने मचाई धूम, 150 दिन तक रिचार्ज की टेंशन हुई खत्म





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version