Kashmir News, Truck Driver Killed, Truck Driver Killed Kashmir

Image Source : X.COM/CHINARCORPSIA
बारामूला में सेना की गोलीबारी में ट्रक ड्राइवर की मौत।

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में एक ट्रक ड्राइवर की सेना की गोलीबारी में मौत हो गई। अधिकारियों ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक ड्राइवर ने बार-बार चेतावनी के बावजूद अपनी गाड़ी नहीं रोकी और चेकपोस्ट पार करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने बार-बार दी जा रही चेतावनियों को न सिर्फ नजरअंदाज किया बल्कि चेकपोस्ट को पार करते समय अपनी गाड़ी की स्पीड और बढ़ा दी। ट्रक के चेकपोस्ट पार कर जाने के बाद सेना के जवानों ने इसका 23 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक पीछा किया था।

‘बार-बार चेतावनी के बावजूद ट्रक नहीं रुका’

अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में सूचना मिलने के बाद बुधवार को संग्रामा चौक पर जांच चौकी स्थापित की गई थी। सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में एक विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर 5 फरवरी, 2025 को सुरक्षाबलों द्वारा एक मोबाइल वाहन चेकपोस्ट (MVCP) स्थापित किया गया था। एक संदिग्ध असैन्य ट्रक को तेज गति से आते देखा गया। बार-बार चेतावनी के बावजूद ट्रक नहीं रुका, बल्कि चेकपोस्ट को पार करते समय ड्राइवर ने उसकी स्पीड और बढ़ा दी।’

‘सामान से लदे ट्रक को पास के थाने में भेजा गया’

चिनार कोर की पोस्ट में कहा गया है,‘सतर्क सैनिकों ने 23 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक गाड़ी का पीछा किया। टायरों को निशाना बनाकर गोलियां चलाई गईं, जिससे वाहन संग्रामा चौक पर रुक गया। विस्तृत तलाशी के बाद घायल चालक को सुरक्षाबल तुरंत सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) बारामुला ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।’ सेना ने कहा कि सामान से लदे ट्रक को पास के थाने में भेज दिया गया है। पोस्ट में कहा गया है,‘पुलिस के कब्जे में लिए गए ट्रक की विस्तृत तलाशी जारी है और संदिग्ध के पिछले रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version