Marcus Stoinis

Image Source : GETTY
मार्कस स्टॉयनिस

Marcus Stoinis retirement from ODI: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है। इस दिन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस बीच एक बड़ा धमाका हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में होने के बाद भी अचानक से एक खिलाड़ी ने वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। ये सब कुछ ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हुआ है। टीम के दिग्गज खिलाड़ी मार्कस स्टायनिस ने वनडे से संन्यास ले लिया है, जो अभी और इसी वक्त से ला​गू हो जाएगा। यानी अब ऑस्ट्रेलिया को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी दूसरे खिलाड़ी को चुनना होगा। 

साल 2023 की वर्ल्ड चैंपियन टीम में भी थे शामिल 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम श्रीलंका से ही दो मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जो चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के नजरिए से अहम होगी। इस बीच मार्कस स्टॉयनिस ने अचानक वनडे क्रिकेट छोड़ने का ऐलान कर दिया है। मार्कस स्टॉयनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 वनडे मुकाबले खेले हैं। वे साल 2023 में उस टीम में भी शामिल थे, जिसने भारत में वनडे विश्व कप जीता था। हालांकि राहत की बात ये है कि वे अभी टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। यानी लीग में वे खेलते हुए ​नजर आएंगे। 

रिटायरमेंट पर क्या बोले मार्कस स्टॉयनिस

वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान के साथ ही मार्कस स्टॉ​यनिस का बयान भी सामने आया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना एक शानदार यात्रा रही है। वे मैदान में बिताए हर पल के लिए आभारी रहेंगे। मार्कस ने कहा कि यह एक आसान निर्णय नहीं था, लेकिन मेरा मानना ​​है कि मेरे लिए वनडे से दूर रहने और अपने करियर को आगे की तरफ ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है। मार्कस ने अपने वनडे करियर में 71 मैच खेलकर 1495 रन बनाए हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में एक ही शतक है, जब उन्होंने नाबाद 146 रनों की पारी खेली थी। हालां​कि वे छह अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका औसत 26 के करीब का है। मार्कस अपनी टीम के लिए इसलिए भी उपयोगी होते हैं, क्योंकि वे गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाते हैं। उन्होंने 48 विकेट भी अपने नाम किए हैं। 

पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे आईपीएल

मार्कस स्टायनिस आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें इस बार पंजाब किंग्स ने अपने पाले में किया है। पंजाब किंग्स ने उन्हें 11 करोड़ की मोटी रकम में अपने साथ करने में कामयाबी हासिल की है। आईपीएल में भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने 96 आईपीएल मैच खेलकर 1866 रन बनाए हैं और इस दौरान वे 43 विकेट भी ले चुके हैं। अब मार्कस का सारा फोकस केवल टी20 क्रिकेट पर ही होने वाला है।

 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version