मनोज तिवारी भोजपुरी फिल्म जगत का एक जाना-माना नाम हैं, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और बेहतरीन गानों से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। 2009 से वह राजनीति में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं, लेकिन आज भी उनकी पहचान भोजपुरी सुपरस्टार और मशहूर सिंगर के रूप में भी बरकरार है। बहुत कम लोग जानते हैं कि पढ़ाई के दौरान मनोज तिवारी बहुत अच्छे क्रिकेटर भी रहे हैं। वह अपना शौक पूरा करने के लिए भोजपुरी भाषा में गाना गाने लगे और फिल्मों में बतौर सिंगर एंट्री मारी। भोजपुरी इंडस्ट्री में उन्होंने एक्टिंग की, म्यूजिक डायरेक्शन में आजमाया और देखते ही देखते भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार बन गए।
कम बजट की भोजपुरी फिल्म का धमाका
मनोज तिवारी को बतौर लीड एक्टर फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ से भोजपुरी फिल्मों में एक नई पहचान मिली, जिसके बाद वह दर्शकों और फिल्म मेकर्स के भी फेवरेट बन गए। मनोज तिवारी ने ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ के बाद ‘बंधन टूटे न’, ‘दरोगा बाबू आई लव यू’, ‘दामाद जी’, ‘धरती कहे पुकार के’ और ‘भोजपुरिया डॉन’ समेत कई ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फिल्में दीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। वह बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं। मनोज तिवारी की एक फिल्म ऐसी भी थी, जिसने बजट 120 गुना ज्यादा कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी।
17 बाद भी इस भोजपुरी फिल्म का जलवा बरकरार
आज हम आपको मनोज तिवारी की फिल्म ‘भोजपुरिया डॉन’ के बारे में बताने वाले हैं। जी हां, कुछ दिनों से इस फिल्म का टाइल सॉन्ग सोशल मीडिया पर छाया हुआ, जिसमें मनोज तिवारी डॉन के लुक में दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म ने कम बजट के बावजूद बेहतरीन कमाई की। मनोज तिवारी के साथ फिल्म में मोनालिसा, सपना सप्पू, रजा मुराद, स्वाति वर्मा और गजेंद्र चौहान भी हैं। इस फिल्म का भोजपुरिया डॉन गाना दो हफ्तों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इसमें मनोज तिवारी ब्लू आउटफिट और ब्लैक कैप में डांस करते नजर आ रहे हैं। 17 बाद ये फिल्म एक फिर से इसके गाने के वायरल होते ही चर्चा में आ गई है।