क्रिकेट मैच टिकटों की कालाबाजारी

Image Source : INDIA TV
क्रिकेट मैच टिकटों की कालाबाजारी

नागपुरः भारत और इंग्लैंड के बीच आज नागपुर में खेले जाने वाले एकदिवसीय क्रिकेट मैच की टिकट की जमकर कालाबाजारी की जा रही है। कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी टिकटों को दुगने से अधिक दामों में बेच रहे हैं। दलाल इंस्टाग्राम के माध्यम से टिकटों की कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसे में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा नागपुर के पागलखाना चौक परिसर से भी पुलिस ने एक आरोपी को अधिक दाम से टिकट की बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। 

इतने में हो रही थी टिकटों की कालाबाजारी

वनडे क्रिकेट मैच के टिकट ब्लैक होने की जानकारी मिलने के बाद से साइबर पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी निगरानी रख रही है। इस बीच इंस्टाग्राम के पेज पर टिकट ब्लैक में बेचने की पोस्ट सामने आई। इसमें 8 हजार रुपये वाली तीन टिकट प्रति 12 हजार में, 5000 वाली दो टिकट 10000 में और 3000 वाली टिकट 7000 रुपये में उपलब्ध होने की पोस्ट डाली गई थी। इसके साथ ही एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था।

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने तुरंत मोबाइल नंबर धारक पता लगाया। तुरंत पुलिस ने कालाबाजारी करने वालों को पता लगाया और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मैच के ऑनलाइन टिकट कुछ ही समय में बिक गए थे। वहीं बहुत से लोग किसी भी कीमत में मैच देखना चाहते हैं। इस बात का फायदा कालाबाजारी करने वालों द्वारा उठाए जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से टिकटों की कालाबाजारी किए जाने के बाद पता चलते ही पुलिस लगातार फेसबुक-इंस्टाग्राम पर नजर गड़ाए हुए है।

बता दें कि महाराष्ट्र के नागपुर में आज दोपहर भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच खेला जाएगा। स्टेडियम में दर्शकों का पहुंचना शुरू हो गया है। इसी मैच को लेकर कुछ दलाल टिकटों की कालाबाजारी कर रहे थे। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version