Steve Smith Record in Sri Lanka: स्टीव स्मिथ इस वक्त श्रीलंका में हैं और वहां पर कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ ही संभाल रहे हैं। वैसे तो स्मिथ दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से मिलते ही वे और भी ज्यादा आक्रामक हो गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है।
इस रिकॉर्ड में रिकी पोंटिंग के बराबर पहुंचे स्मिथ
स्टीव स्मिथ की ये 50 रनों से ज्यादा की पारी इसलिए और भी ज्यादा अहम हो जाती है, क्योंकि ये एशिया में आई है। माना जाता है कि एशिया की टर्निंग पिच पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाते। टेस्ट क्रिकेट में एशिया में ये उनकी 15वीं 50 से ज्यादा रनों की पारी है और ये काम उन्होंने 42 पारियों में ही कर लिया है। इससे पहले केवल रिकी पोंटिंग की ऐसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं, जो 15 बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेल पाए हैं। उन्होंने ये मुकाम 48 पारियों के बाद छुआ था। इस लिस्ट में ऐलन बॉर्डर भी हैं, जो 14 बार ये कमाल कर चुके हैं। यानी अब स्टीव स्मिथ ने ऐलन बॉर्डर को पीछे छोड़कर रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है।
स्टीव स्मिथ केवल जैक कैलिस से ही पीछे
स्मिथ की ये टेस्ट क्रिकेट में 206वीं पारी है। केवल साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जो इतनी टेस्ट पारियां खेलकर सबसे ज्यादा बार 50 प्लस का स्कोर बना चुके हैं। जैक कैलिस ने जब तक 206 टेस्ट पारियां खेली थी, तब तक उनके नाम 78 बार 50 प्लस का स्कोर था, वहीं स्टीव स्मिथ 77 बार ये काम कर चुके हैं। खास बात ये है कि यहां भी स्मिथ ने रिकी पोंटिंग की बराबरी की है। पोंटिंग ने भी 206 पारियों के बाद 77 बार ही 50 से ज्यादा रन की पारी खेली थी। स्टीव स्मिथ ने इसी सीरीज के पहले मैच में 141 रनों की धांसू पारी खेली थी और अब अर्धशतक पूरा करने के बाद नाबाद हैं। सीरीज का पहला मैच जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम बढ़त बना चुकी है और अब उसकी कोशिश है कि दो मैचों की सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया जाए। इस वक्त तो ऑस्ट्रेलियाई की टीम ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें
जॉस बटलर ने जो किया, उसकी तो बात ही नहीं हुई, पहली बार भारत में किया ये कारनामा
विराट कोहली बाहर, रोहित शर्मा फ्लॉप, फिर भी टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर