Delhi Assembly Elections 2025, Delhi Assembly Elections

Image Source : PTI
AAP सांसद संजय सिंह।

नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को उस समय राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई, जब भ्रष्टाचार निरोधक शाखा यानी कि ACB की एक टीम AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के 5, फिरोजशाह रोड स्थित आवास पर पहुंची। इससे एक दिन पहले ही केजरीवाल ने BJP पर 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पूर्व पार्टी के 16 उम्मीदवारों को खरीदने का प्रयास करने का आरोप लगाया था। इस मामले में ACB ने AAP सांसद संजय सिंह से भी पूछताछ की, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उन्होंने जांच में सहयोग नहीं दिया।

‘संजय सिंह ने 16 उम्मीदवारों के नाम नहीं बताए’

ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) के सूत्रों के मुताबिक, संजय सिंह ने उन 16 उम्मीदवारों के नाम मुहैया नहीं कराए, जिन्हें कथित तौर पर पैसे का लालच देने का आरोप है। उन्होंने केवल मुकेश अहलावत का नाम सामने रखा। इस मामले में पहले 7 उम्मीदवारों को पैसे का लालच दिए जाने की बात सामने आई थी, लेकिन बाद में 16 उम्मीदवारों के नाम सामने आए। सूत्रों के मुताबिक, इस पर सवाल उठते हुए ACB ने संजय सिंह से यह भी पूछा कि कितने उम्मीदवारों को पैसे का लालच देकर पार्टी छोड़ने के लिए कहा गया, लेकिन इसका भी जवाब नहीं मिला।

ACB के सवाल, संजय सिंह के जवाब: सूत्र

ACB का सवाल: किन-किन विधायकों को कॉल गए थे, उनके नाम बताइए।


संजय सिंह का जवाब: हम अपनी शिकायत देने आए हैं।

सवाल: मुकेश अहलावत कहां हैं? वह एसीबी के सामने क्यों नहीं आए?

संजय सिंह और उनके वकील ने कहा: हमारी यह शिकायत लिखित में है, जो हमने एसीबी को दे दी है।

सवाल: कुल कितने उम्मीदवारों को पैसे का लालच दिया गया?

जवाब नहीं दिया गया।

सवाल: बार-बार उम्मीदवारों के नंबर बयानों में क्यों बदले?

जवाब नहीं दिया गया।

सवाल: न मुकेश अहलावत सामने आए, न केजरीवाल। फिर अन्य विधायकों के नाम कौन बताएगा?

संजय सिंह के वकील ने कहा: जो कहना था, वह शिकायती पत्र में लिख दिया।

केजरीवाल के आवास से भी खाली हाथ लौटी ACB

संजय सिंह के बयान अब तक सिर्फ उनके लिखित शिकायत के रूप में दर्ज हुए हैं, जबकि अरविंद केजरीवाल और मुकेश अहलावत के बयान अभी तक दर्ज नहीं किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुकेश अहलावत के घर पर नोटिस भी भेजा गया है, हालांकि उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे पहले अपने वकील से परामर्श करेंगे और फिर जवाब देंगे। बता दें कि केजरीवाल के आवास पर पहुंची ACB की टीम को भी खाली हाथ लौटना पड़ा। हालांकि उन्होंने वहां भी नोटिस दे दिया है और आज ही बयान दर्ज करने के लिए समय मांगा है।

Image Source : PTI

अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर ACB की टीम।

LG वीके सक्सेना ने दिए थे मामले की जांच के आदेश

बता दें कि केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि AAP उम्मीदवारों को पाला बदलने पर बीजेपी की ओर से मंत्री पद और 15-15 करोड़ रुपये मिलने का प्रस्ताव मिला है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीट के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था और नतीजे शनिवार को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने AAP नेताओं के आरोपों की जांच ACB से कराने के आदेश दिए। हालांकि, स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब AAP नेताओं ने ACB अधिकारियों को केजरीवाल से मिलने से रोक दिया और उन पर BJP के प्रभाव में काम करने का आरोप लगाया।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version