आम आदमी पार्टी की हार पर मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत दर्ज की है। दिल्ली में 27 सालों बाद एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने वाली है। 48 सीटों पर भाजपा ने तो 22 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज क है। बता दें कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरों को हार का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं पूर्व सीएम व आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा है। इसके लिए सौरभ भारद्वाज समेत कई अन्य नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर किया है।
आप की हार पर क्या बोले मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं दिल्ली की जनता का हृदय से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे 12 वर्षों तक उनकी सेवा करने का और बच्चों का भविष्य संवारने का अवसर दिया। अगर शिक्षा प्रणाली में सुधार करना है, तो राजनीति ही उसका जरिया है। इसलिए मैंने अपना जीवन शिक्षा को समर्पित किया है और आगे भी इसके लिए काम करता रहूंगा। जय हिन्द।’ वहीं वीडियो में मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि राजनीति में आऊंगा, विधायक बनना, मंत्री बनना बहुत दूर की बात थी। लेकिन आपने मौका दिया। विधायक बनने का मौका दिया और मंत्री बनने का मौका दिया। मैंने पूरी कोशिश की कि मैं दिल्ली के लिए और दिल्ली की शिक्षा के लिए कुछ कर सकूं। मुझे खुशी है कि कुछ काम हुआ है। अब दिल्ली की जनता ने हमें मौका नहीं दिया। पहले मौका दिया था।’
सिसोदिया बोले- उम्मीद है जनता फिर मौका देगी
उन्होंने कहा कि जब दिल्ली की जनता ने मौका दिया तो खूब मेहनत की थी। इस बार मौका नहीं दिया तो हम उस आदेश को स्वीकार करेंगे और आगे बढ़ेंगे। मैंने अपना जीवन शिक्षा के लिए समर्पित किया है। मेरी समझ ये है कि राजनीति में काम किए बिना शिक्षा में सुधार नहीं हो सकता है। मैं शिक्षा पर काम करता रहूंगा। शिक्षा के लिए राजनीति में काम करता रहूंगा। ये लड़ाई लड़ता रहूंगा। मुझे पूरे उम्मीद है कि आज नहीं तो कल जनता फिर से हमें मौका देगी। बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली है। वहीं भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है।