बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित
दिल्ली विधानसभा चुनाव की आज वोटों की गिनती हो रही है। दोपहर बाद तय हो जाएगा कि दिल्ली में कौन सी पार्टी अपनी सरकार बनाने वाली है? दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं। इन 70 सीटों पर कुल 698 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होना है। दिल्ली में सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 36 का है। जो भी पार्टी चुनावी परिणाम में 36 सीट या इससे ज्यादा सीटें लाएगी, उस पार्टी की दिल्ली में सरकार बन जाएगी।
इन दो पार्टियों में कोई भी पार कर सकता है 36 का आंकड़ा
दिल्ली में प्रमुख लड़ाई आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच है। कांग्रेस इस बार भी चुनावी जीत से बाहर नजर आ रही है। दिल्ली के चुनावी नतीजे आने के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) में से कोई एक 36 का जादुई आंकड़ा पार कर सकता है। इसी के साथ दिल्ली में अपनी सरकार बनाने का दावा भी कर सकता है।
चुनावी फाइट में दिल्ली के VIP नेता
दिल्ली में कई वीआईपी सीट भी हैं, जिनसे बड़े नेता चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें आम आदमी पार्टी से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सीएम आतिशी हैं। बीजेपी से पूर्व सांसद रह चुके प्रवेश वर्मा, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस से दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित भी चुनाव लड़ रहे हैं।
सत्ता की कुर्सी के लिए ‘नई दिल्ली सीट’ है काफी खास
नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, बीजेपी से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित चुनावी मैदान में है। दिल्ली की सियासत में ऐसे में ये माना जाता है कि जो भी उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत दर्ज करता है। दिल्ली में उसी पार्टी की सरकार बनती है। नई दिल्ली विधानसभा सीट जीतने वाला उम्मीदवार मुख्यमंत्री भी बनता है।