• शर्मिला टैगोर ने बिभूतिभूषण बंधोपाध्याय की कहानी के इस रूपांतर में बहुत ही खूबसूरत लव स्टोरी को दिखाया गया है। इस फिल्म के गानों की आज भी ऑडियंस के दिलों में एक खास जगह है। इस 'अमर प्रेम' में राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर और विनोद मेहरा लीड रोल में नजर आए थे।

    Image Source : X

    शर्मिला टैगोर ने बिभूतिभूषण बंधोपाध्याय की कहानी के इस रूपांतर में बहुत ही खूबसूरत लव स्टोरी को दिखाया गया है। इस फिल्म के गानों की आज भी ऑडियंस के दिलों में एक खास जगह है। इस ‘अमर प्रेम’ में राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर और विनोद मेहरा लीड रोल में नजर आए थे।

  • Image Source : X

    एक गांव की लड़की से लेकर उसके पति की दूसरी पत्नी को घर लाने तक, सबकुछ इस फिल्म में बहुत अच्छे तरीके से पेश किया गया है। हम बात कर रहे हैं ‘अमर प्रेम’ फिल्म की। बॉलीवुड की पसंदीदा, यादगार और उस वक्त सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। शर्मिला ने विभूतिभूषण बंधोपाध्याय की कहानी को अपने किरदार से बहुत सरलता से पेश किया है।

  • Image Source : X

    ‘अमर प्रेम’ 1972 की सबसे प्यारी, खूबसूरत लव स्टोरी फिल्म है जो क्रेडिट रोल के बाद भी लंबे समय तक आपके साथ रहेगी। यह प्रेम और त्याग सिखाती है। इस फिल्म की कहानी समाज को चुनौती देने वाली है। राजेश खन्ना ने आनंद का किरदार निभाया है, जो एक दयालु व्यक्ति है और पुष्पा से प्यार करता है, जिसका किरदार शर्मिला टैगोर ने निभाया है।

  • Image Source : X

    ‘पुष्पा आई हेट टीयर्स’, साल 1972 में आई फिल्म ‘अमर प्रेम’ का ये डायलॉग आज भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था और ये फिल्म बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म को आज 53 साल पूरे हो चुके हैं।

  • Image Source : X

    ‘अमर प्रेम’ में न सिर्फ एक लड़का और लड़की बल्कि एक मां-बेटे के रिश्ते को भी खूबसूरती से दर्शाया गया था। इस फिल्म में दिखाया गया है कि इस दुनिया में दिल का रिश्ता बाकि सभी रिश्तों के ऊपर होता है। स्टार कास्ट से लेकर कहानी तक, आज भी लोगों को बहुत अच्छे से याद है।

  • Image Source : X

    अरबिंद मुखर्जी इस कहानी पर 1970 में बंगाली फिल्म ‘निशि पद्मा’ बना चुके थे। हिंदी में बनी ‘अमर प्रेम’ का निर्देशन शक्ति सामंत ने किया था। राजेश खन्ना ने इस रोल में खुद को अच्छे से ढलने के लिए उन्होंने बंगाली फिल्म ‘निशी पद्मा’ 24 बार देखी थी। यह साल 1972 की 13वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।

  • Image Source : X

    फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8.1/10 है और इसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं। बता दें कि इस फिल्म में कुल 6 गाने थे जो उस समय के चार्टबीट थे। ‘डोली में बिठाई के’ ,’रैना बीती जाए’, ‘चिंगारी कोई भड़के’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘ये क्या हुआ’ और ‘बड़ा नटखट है ये’ आज भी लोगों के बीच चर्चा में है।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version