Ajith Vijayan Death

Image Source : INSTAGRAM
अजित विजयन का निधन

साउथ इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। मलयालम फिल्मों के मशहूर अभिनेता अजित विजयन का 57 साल की उम्र में में कोच्चि में निधन हो गया। ‘ओरु इंडियन प्रणयकथा’, ‘अमर अकबर एंथनी’ और ‘बैंगलोर डेज’ और ‘अंजू सुंदरीकल’ (कुल्लंते भार्या) जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी बेहतरीन के लिए जाने जाते थे। अजित ने सिनेमा और टेलीविजन दोनों में लीड रोल प्ले किए थे। उन्होंने अपने करियर में कई टीवी शोज और फिल्मों में धमाकेदार काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। फैमिली से लेकर फैंस और सेलिब्रिटीज तक हर कोई उनके निधन से दुखी है। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले दिवंगत अभिनेता अजित विजयन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

नहीं रहे साउथ एक्टर अजित विजयन 

अजित विजयन एक ऐसे परिवार से थे, जिसकी जड़ें शास्त्रीय कलाओं से जुड़ी थीं। वह कथकली के उस्ताद कलामंडलम कृष्णन नायर और मोहिनीअट्टम के दिग्गज कलामंडलम कल्याणीकुट्टी अम्मा के पोते थे। उनके माता-पिता दिवंगत सी.के. विजयन और मोहिनीअट्टम गुरु कला विजयन थे और दिवंगत अभिनेता कलाशाला बाबू उनके चाचा थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी धन्या और बेटियां गायत्री और गौरी हैं। अजित विजयन की मौत से इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के लिए बात दें कि अजित विजयन का रविवार, 9 फरवरी को निधन हो गया।

कैसा रहा अजीत विजयन का एक्टिंग करियर?

अजीत विजयन को एंथोलॉजी फिल्म ‘5 सुंदरीकल’ में अंबीस्वामी के किरदार के लिए काफी सराहना मिली। उनका किरदार ‘कुल्लंते भार्या’ फिल्म ‘सेगमेंट’ में देखने को मिला था, जिसमें दुलकर सलमान लीड रोल में थे। इसमें ‘रियर विंडो’ में दुलकर सलमान का फोटोग्राफर का किरदार था जो विकलांग है और व्हीलचेयर पर रहता है। ‘कुल्लंते भार्या’ का निर्देशन दूरदर्शी अमल नीरद ने किया था और कहानी उन्नी आर. रेनाडिव ने लिखी थी। जिनू बेन और रीनू मैथ्यूज ने शूट किया और गोपी सुंदर ने ‘कुल्लंते भार्या’ के लिए संगीत तैयार किया। इस बीच, अजित विजयन ने तमिल फिल्म ‘बैंगलोर डेज’ में एक ज्योतिषी की भूमिका निभाई थी जो काफी चर्चा में रहा है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version