India Got Latent

Image Source : INSTAGRAM
समय रैना-रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ शिकायत दर्ज

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा उर्फ ​​द रिबेल किड, कॉमेडियन समय रैना और विवादित शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के होस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में दर्ज कराई गई शिकायत में उन पर शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। डार्क ह्यूमर और कॉमेडी के लिए मशहूर इस शो को लोग बंद करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही शो के पैनल मेंबर्स के खिलाफ सख्त करवाई करने को कहा है और यूट्यूब से इस तरह के कंटेंट ना दिखाने की सलाह भी दी है।

इस वजह से बुरे फंसे समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया

विवाद तब शुरू हुआ जब समय के शो, ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के एक वायरल क्लिप में रणवीर एक कंटेटेस्ट से उसके माता-पिता के ‘यौन संबंध’ के बारे में अनुचित सवाल पूछते हुए दिखाई दिए। इस पर कमेंट करते हुए अपूर्व और समय ने भी इसी तरह से सवाल पूछे थे। जैसे ही इस एपिसोड का वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लोग ‘अश्लीलता’ को बढ़ावा देने के लिए इसकी आलोचना करने लगे और शो के पैनल मेंबर्स को खूब ट्रोल कर रहे हैं। एएनआई के अनुसार, शो में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में उनके खिलाफ मुंबई पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया पर दर्ज हुआ केस

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र के पास दर्ज की गई है। इस बीच जबरदस्त विवाद के बाद, हिंदू आईटी सेल ने भी रणवीर और समय के खिलाफ सूचना और प्रसारण मंत्रालय में ‘अश्लीलता को बढ़ावा देने’ के लिए शिकायत दर्ज कराई। कई दर्शकों ने शो पर वल्गर कंटेंट को दिखाने का आरोप लगाया है, जिसमें भद्दे चुटकुले और गाली-गलौज का इस्तेमाल किया जाता है। बढ़ते विवाद के बावजूद, इस मामले पर अभी तक किसी भी यूट्यूबर ने कोई बयान जारी नहीं किया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version