BSNL Recharge Plan

Image Source : FILE
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान

BSNL तेजी से अपने 4G नेटवर्क को एक्सपेंड कर रहा है। इस साल की पहली छमाही तक कंपनी का देश में 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाए जाने का लक्ष्य है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी इसके अलावा 5G सर्विस को भी टेस्ट कर रही है। कंपनी ने पिछले महीने तक 65,000 से ज्यादा नए 4G मोबाइल टावर को लाइव कर दिया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी नेटवर्क एक्सपेंशन के साथ-साथ निजी टेलीकॉम कंपनियों को अपने सस्ते प्लान के जरिए कड़ी चुनौती दे रही है। कंपनी के पास लंबी वैलिडिटी वाले कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा ऑफर किया जाता है।

180 दिन वाला प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड के पास एक ऐसा ही 180 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान है, जिसके लिए यूजर्स को डेली 5 रुपये से भी कम खर्च करना पड़ता है। BSNL का यह प्लान 897 रुपये की कीमत में आता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 180 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें फोन से अनलिमिटेड आउटगोइंग कॉल किया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को फ्री इनकमिंग कॉल और रोमिंग का भी लाभ मिलता है। BSNL यूजर्स को इसमें दिल्ली और मुंबई के MTNL नेटवर्क समेत सभी राज्यों में फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलता है।

BSNL अपने इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री SMS ऑफर कर रहा है। इसके अलावा यूजर्स को कुल 90GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। इस डेटा का इस्तेमाल यूजर्स बिना किसी डेली लिमिट के कर सकते हैं। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी यूजर्स को 40kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट का लाभ मिलेगा।

BSNL के अलावा केवल Vodafone Idea (Vi) के पास ही 180 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान है। अन्य दोनों निजी टेलीकॉम कंपनियों के पास ऐसा कोई प्लान नहीं है। साथ ही, BSNL अपने सभी मोबाइल यूजर्स को फ्री में BiTV का एक्सेस देता है, जिसमें यूजर्स फ्री में 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं। साथ ही, कई OTT ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

लॉन्च हुए नए प्लान

BSNL ने इसके अलावा TRAI के निर्देश पर अनलिमिटेड कॉलिंग वाले दो और नए प्रीपेड प्लान उतारे हैं। इन प्रीपेड प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इन प्लान में यूजर्स को डेटा का लाभ नहीं मिलता है। कंपनी का बिना डेटा वाला प्लान 99 रुपये की कीमत से शुरू होता है।

यह भी पढ़ें – Nothing Phone (3a) में मिलेगा यह तगड़ा प्रोसेसर, कंपनी ने किया कंफर्म





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version