Shubman Gill

Image Source : AP
शुभमन गिल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई पहुंच गई। टीम इंडिया इस अहम टूर्नामेंट में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बगैर खेलने मैदान पर उतरेगी जो अनफिट होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया के बल्लेबाजों का फॉर्म में होना है। इंग्लैंड के खिलाफ हाल में ही खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से फॉर्म में दिखाई दिया जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित उपकप्तान शुभमन गिल ने किया जिनका तीनों ही मैच में बल्ला जमकर बोलते हुए दिखाई दिया। अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद सभी फैंस को होगी।

गिल के पास हाशिम अमला का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने करियर के 2500 रन पूरे किए थे, जिसमें तीसरे मुकाबले में उन्होंने ये आंकड़ा शतकीय पारी के दम पर हासिल किया था। गिल इस आंकड़े तक पहुंचने वाले अभी तक के वनडे क्रिकेट में सबसे तेज खिलाड़ी बने थे। वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल के पास दिग्गज पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। गिल यदि टूर्नामेंट में 413 रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो वह वनडे में अपने 3000 रनों का आंकड़ा पूरा कर लेंगे। ऐसे में वह सबसे कम पारियों में ये मुकाम हासिल करने वाले खिलाड़ी बनेंगे।

गिल का फॉर्म देखते हुए फिलहाल अभी उनके लिए इसे हासिल करना बिल्कुल भी मुश्किल काम नहीं दिख रहा है। टीम इंडिया को जहां ग्रुप स्टेज में तीन मैच खेलने का मौका मिलेगा तो वहीं सेमीफाइनल और फाइनल तक का सफर यदि भारतीय टीम तय करती है तो ऐसे में कुल 5 मैच खेलेगी जिससे गिल के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी आसान हो जाएगा। हाशिम अमला ने वनडे में 3000 रनों का आंकड़ा 57 पारियों में पूरा किया था तो वहीं गिल ने अब तक 50 पारियों में 2587 रन बनाए हैं।

पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे शुभमन गिल

आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने का सपना सभी खिलाड़ियों का होता है, जिसमें शुभमन गिल अपने करियर में दूसरी बार किसी लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले गिल ने साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में अपने करियर का पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेला था। गिल का उसमें बल्ले से बेहतरीन फॉर्म दिखाई दिया था, ऐसे में अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी सभी को कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है। गिल मौजूदा समय के स्टार प्लेयर्स की गिनती में आते हैं, जिनका बल्ला चलने पर टीम की जीत पक्की मानी जाती है। भारतीय टीम को टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलना है।

ये भी पढ़ें

दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की ऐसी जीत, अब तक WPL के इतिहास में नहीं कर पाई कोई भी टीम ऐसा

रविचंद्रन अश्विन ने इस चीज से पार पाने की दी सलाह, कहा-हम क्रिकेटर हैं, एक्टर नहीं

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version