भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु
महाकुंभ में अब सिर्फ 8 ही दिन बचे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ है कि कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब तक महाकुंभ में 54 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। आम लोगों के साथ ही कई बड़े सेलिब्रिटी, राजनीतिक हस्तियां और बिजनेस वर्ल्ड के दिग्गजों ने भी त्रिवेणी संगम में स्नान किया। भोजपुरी इंडस्ट्री के भी कई सितारे महाकुंभ पहुंचे। भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु ने भी संगम में स्नान करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। जिन्हें लेकर अब वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।
संगम में त्रिशा कर मधु ने लगाई डुबकी
त्रिशा कर मधु का वीडियो देखकर चाहने वाले तो कमेंट कर ही रहे हैं, ट्रोल्स भी पीछे नहीं हट रहे। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए भोजपुरी एक्ट्रेस के वीडियो पर नाराजगी जाहिर की। त्रिशा कर मधु ने खुद अपनी प्रयागराज यात्रा और संगम स्नान का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें संगम में स्नान करते और पूजा-ध्यान करते देखा जा सकता है।
मुंह छुपाए महाकुंभ पहुंचीं त्रिशा कर मधु
वीडियो में देखा जा सकता है कि त्रिशा चुपचाप अपना चेहरा छुपाकर महाकुंभ पहुंची थीं। क्योंकि, बॉलीवुड की ही तरह भोजपुरी स्टार्स भी लोकप्रियता के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। वीडियो में त्रिशा को अपना चेहरा छुपाए देखा जा सकता है। वह धीरे-धीरे आगे बढ़ती हैं और फिर गंगा में डुबकी लगाती हैं। वीडियो शेयर करते हुए त्रिशा ने कैप्शन में लिखा- ‘महाकुंभ स्नान, गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती। नर्मदे, सिन्धु, कावेरि जलेऽस्मिन् सन्निधिं कुरु।।’
ट्रोल्स के निशाने पर भोजपुरी एक्ट्रेस
त्रिशा कर मधु के इस वीडियो पर यूजर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने भोजपुरी एक्ट्रेस की तारीफ की तो किसी ने लिखा- ‘गंगा जी में अब आपके सारे पाप धुल जाएंगे।’ एक और ने लिखा- ‘सब पाप धुल गए, अब कोई दूसरा कांड मत कर देना।’ ऐसे ही कमेंट्स करते हुए यूजर भोजपुरी एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, त्रिशा कर मधु अपने अश्लील एमएमएस को लेकर अचानक खबरों में आ गई थीं, जिसके बाद अभिनेत्री को लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी।