मोनालिसा की बहन इशिका
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा के इन दिनों हर तरफ चर्चे हो रहे हैं। सोशल मीडिया वायरल गर्ल की तस्वीरों-वीडियोज से भरा हुआ है। हर तरफ मध्य प्रदेश की इस आम सी लड़की के चर्चे हैं, जो अब खास बन चुकी है। मोनालिसा जल्दी ही फिल्मों में भी नजर आएंगी, जिसके लिए वायरल गर्ल ने तैयारी भी शुरू कर दी है। मोनालिसा के चर्चे अभी कम नहीं हुए हैं और उनकी बहन भी सुर्खियों में छाने लगी हैं। जी हां, मोनालिसा की एक छोटी बहन भी है, जो खूबसूरती के मामले में उनसे जरा भी कम नहीं है। सोशल मीडिया पर मोनालिसा की बहन के वीडियो भी अब सामने आने लगे हैं।
मोनालिसा के बाद चर्चा में इशिका
मोनालिसा के बाद उनकी बहन इशिका भोसले के फोटो-वीडियो वायरल होने लगे हैं और लोग उनकी खूबसूरती और आंखों की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। मोनालिसा की बहन की आंखें भी हूबहू वायरल गर्ल की ही खूबसूरत हैं और लोग उन्हें देखकर हैरान हो रहे हैं। यूजर इशिका के वीडियो-फोटो शेयर करते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि दोनों बहनें कितनी ज्यादा खूबसूरत हैं।
बहन मोनालिसा से हूबहू मिलती हैं इशिका
मोनालिसा और इशिका के मिलते-जुलते लुक्स देखकर भी लोग हैरान हैं। दोनों की आंखें बिलकुल एक जैसी हैं और चेहरा भी काफी मिलता है। इशिका के भी माला बेचते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। वहीं कुछ वीडियोज में वह अपनी बहन के साथ मस्ती करती भी दिखीं। इन पर कमेंट करते हुए यूजर प्यार बरसा रहे हैं।
फिल्म की तैयारी में जुटी हैं मोनालिसा
दूसरी तरफ मोनालिसा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारी में जुटी हैं। महाकुंभ में मोनालिसा ऐसी छाईं कि उन्हें फिल्म तक ऑफर हो गई। वायरल गर्ल डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म में नजर आएंगी, जिसका नाम ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ है। फिल्म में मोनालिसा लीड रोल में नजर आने वाली हैं। वायरल गर्ल हाल ही में सनोज मिश्रा के साथ केरल भी गई थीं,जहां उन्होंने एक इवेंट में हिस्सा लिया। इस इवेंट में मोनालिसा एकदम अलग-थलग लुक में नजर आई थीं। इवेंट से वायरल गर्ल के कई वीडियो सामने आए, जिसमें वह लोगों से बातचीत करती भी दिखी।